ETV Bharat / state

उदयपुरः छात्राओं ने की टीचर की जमकर पिटाई, अश्लील मैसेज भेज परेशान करने का आरोप - शिक्षा विभाग राजस्थान

उदयपुर के एक स्कूल में छात्राओं से अभद्र व्यवाहर करने पर शिक्षक की जमकर मार लगाई. शिक्षक लगातार छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था, जिससे गुस्साई छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए शिक्षक की धुनाई कर दी. जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक को एपीओ कर दिया है.

उदयपुर न्यूज, udaipur news, कुराबड न्यूज
छात्राओं ने टीचर की जमकर की पिटाई
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 8:24 AM IST

उदयपुर. जिले के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने वाले शिक्षक को छात्राओं ने जमकर मार लगाई. आरोप है कि, शिक्षक लगातार छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था. जिससे गुस्साई छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए शिक्षक की धुनाई कर दी और इस पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों को भी दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है.

छात्राओं ने टीचर की जमकर की पिटाई

उदयपुर के एक सरकारी स्कूल के पीटीआई पर कई दिनों से छात्राएं अश्लील कमेंट करने के आरोप लगा रहे थे. ये आरोप तब और पुख्ता हो गये, जब एक छात्रा को टीचर ने कागज पर आई लव यू लिखकर दे दिया. इसके बाद छात्रा ने यह बात अपने साथियों को बताई और फिर छात्रा ने स्‍कूल के दूसरे बच्चों के साथ मिलकर टीचर की जमकर धुनाई कर डाली.

पढ़ें. स्पेशल: जयपुर मेट्रो फेज 2 की DPR पर सार्थक हो रही यह कहावत 'कब मरेगी सासु, कब आएंगे आंसू'

स्कूल के अधिकांश बच्चों ने पीटीआई (शारिरिक शिक्षक) की लात-घूंसों से जमकर पिटाई की. मामले की खबर गांव में फैलने के बाद ग्रामीणों ने भी स्कूल में पहुंचकर हंगामा किया और स्‍कूल में तालाबंदी कर पूरे स्टाफ को हटाने की मांग की है. घटना के बाद ब्लॉक शिक्षा स्तर के आला अफसर भी स्‍कूल पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया.

उसके बाद आरोपी टीचर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, जबकि शिक्षा विभाग ने शिक्षक को एपीओ कर दिया है. उसके खिलाफ तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन भी कर दिया गया है.

उदयपुर. जिले के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने वाले शिक्षक को छात्राओं ने जमकर मार लगाई. आरोप है कि, शिक्षक लगातार छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था. जिससे गुस्साई छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए शिक्षक की धुनाई कर दी और इस पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों को भी दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है.

छात्राओं ने टीचर की जमकर की पिटाई

उदयपुर के एक सरकारी स्कूल के पीटीआई पर कई दिनों से छात्राएं अश्लील कमेंट करने के आरोप लगा रहे थे. ये आरोप तब और पुख्ता हो गये, जब एक छात्रा को टीचर ने कागज पर आई लव यू लिखकर दे दिया. इसके बाद छात्रा ने यह बात अपने साथियों को बताई और फिर छात्रा ने स्‍कूल के दूसरे बच्चों के साथ मिलकर टीचर की जमकर धुनाई कर डाली.

पढ़ें. स्पेशल: जयपुर मेट्रो फेज 2 की DPR पर सार्थक हो रही यह कहावत 'कब मरेगी सासु, कब आएंगे आंसू'

स्कूल के अधिकांश बच्चों ने पीटीआई (शारिरिक शिक्षक) की लात-घूंसों से जमकर पिटाई की. मामले की खबर गांव में फैलने के बाद ग्रामीणों ने भी स्कूल में पहुंचकर हंगामा किया और स्‍कूल में तालाबंदी कर पूरे स्टाफ को हटाने की मांग की है. घटना के बाद ब्लॉक शिक्षा स्तर के आला अफसर भी स्‍कूल पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया.

उसके बाद आरोपी टीचर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, जबकि शिक्षा विभाग ने शिक्षक को एपीओ कर दिया है. उसके खिलाफ तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन भी कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.