उदयपुर. शहर के धान मंडी इलाके में गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पति ने पत्नी पर एसिड फेंक कर हमला कर दिया. मामले की सूचना मिलने के साथ ही घटना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी में सामने आया कि पति ने अपनी पत्नी पर धोखे से तेजाब से हमला कर दिया. इसके चलते महिला बुरी तरह से झुलस गई है. महिला का चेहरा, गर्दन और हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं. आनन-फानन में महिला को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है. धान मंडी थाना पुलिस के एएसआई बिहारी लाल ने बताया कि महिला दवाई लेने के लिए गई थी. इसी दौरान घात लगाकर बैठे युवक ने उस पर तेजाब फेंक दिया. तेजाब से महिला बुरी तरह झुलस गई. हालांकि लोगों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की.
पढ़ेंः प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने दामाद के साथ मिलकर बेटी को तेजाब से जलाया था, दोनों गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार तेजाब फेंकने वाला युवक महिला का ही पति बताया जा रहा है. जिनके बीच तलाक की कानूनी प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी मोहित रोहिड़ा फिलहाल इंदौर में रह रहा है. वह यहां आता-जाता रहता है. महिला अपनी भाभी के साथ दवाई लेने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान घात लगा कर बैठे युवक ने उस पर तेजाब से भरा ग्लास फेंक दिया. तेजाब से उसके चेहरे और कपड़े झुलस गए. घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट दी गई है.आरोपी की तलाश की जा रही है.