उदयपुर. जिले में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और मानव तस्करी यूनिट की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 7 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और मानव तस्करी यूनिट की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उदयपुर से गुजरात लेकर जा रहे 7 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है.
बता दें, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम को पिछले लंबे समय से मानव तस्करी की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद से पुलिस द्वारा शहर के कई स्थानों पर नाकाबंदी कर बाहर से आने जाने वाले वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. गुरुवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और 7 नाबालिक बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और मानव तस्करी यूनिट की टीम ने मुक्त करवाया. आरोपी सभी बच्चों को मजदूरी करवाने के लिए उदयपुर के आदिवासी इलाकों से लेकर गुजरात जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: बीकानेर : पत्नी और दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या के बाद खुद फंदे पर झूला पति
वहीं, इस पूरी घटना के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिद्धिमा शर्मा ने बताया कि यह अभियान निरंतर आगले दो महीनों तक तलता रहेगा. उन्होंने कहा कि गुजरात जाने वाली प्रत्येक निजी ट्रेवल्स की बस की तलाशी ली जाएगी. अगर चाइल्ड लेबर गुजरात ले जाते हुए आरोपी पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.