उदयपुर. लेक सिटी के सुंदरवास इलाके में गुरुवार देर रात उदयपुर से जयपुर जा रही यात्रियों से भरी एक निजी बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस पूरे हादसे में बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल, अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसे के बाद इलाके में लंबा जाम लग गया.
बता दें यह बस उदयपुर से जयपुर जा रही थी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस डिवाइडर से टकराने के चलते पलटी इस पूरे हादसे में चालक समेत कई अन्य बस सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बस का शीशा तोड़ बाहर निकाला गया. घटना के बाद गणेश टेकरी क्षेत्र में लंबा जाम लग गया जिसके बाद में प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
पढ़ें- देश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश, कई जिलों के लिए मौसम विभाग का आगामी 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट
उदयपुर के संदर्भ क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद में एक और जहां लंबा जाम लग गया, तो वहीं गंभीर घायलों को आम आदमियों की मदद से ही अस्पताल पहुंचाया गया लंबे इंतजार के बाद भी 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पाई. ऐसे में शासन-प्रशासन की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं.