उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में लंबे इंतजार के बाद इंद्रदेव मेहरबान हुए है. इंद्रदेव की मेहरबानी के बाद उदयपुर के सीसारमा नदी में पानी बहना शुरु हुआ है. अभी तक तीन फीट पानी बह रही है. जिसकी वजह से पिछोला झील में पानी की आवक शुरू हो गई है.
उदयपुर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश होने के बाद उदयपुर का मौसम सुहाना हो गया है. मौसम के साथ ही जिले की सूखती झीलों में भी पानी की आवक शुरू हो गई. ऐसे में लेकसिटी में हो रही बारिश के बाद जहां उदयपुर की झीलों में पानी लाने वाली सीसारमा नदी तीन फीट पर बह रही है तो वहीं बारिश का पानी लगातार झीलों के जल स्तर को बढ़ाने का कार्य कर रहा है.
बता दे कि उदयपुर में पिछले साल हुई कम बारिश के चलते शहर की सभी प्रमुख झीलें सूखने की कगार पर पहुंच गई थी. वहीं पिछले तीन दिनों से उदयपुर में हुई झमाझम बारिश के बाद अब सीसारमा नदी तीन फीट पर बह रही है जिसके चलते उदयपुर की पिछोला झील में लगातार पानी की आवक जारी है. जिससे जल्द ही पिछोला झील लबालब हो सकती है.
यह भी पढ़े: 'बापू' आज होते तो अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव रिजेक्ट कर दिया होता : तुषार गांधी
आपको बता दें कि उदयपुर में सीसारमा नदी के माध्यम से पानी पिछोला झील में जाता है और पिछोला झील भरने के बाद पिछोला झील का पानी स्वरूप सागर के माध्यम से फतेहसागर को भरता है. फतेह सागर भरने के बाद फतह सागर का पानी आयल नदी के माध्यम से उदय सागर में जाता है. इसी तरह उदयपुर में सीसारमा नदी जिले के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.