ETV Bharat / state

उदयपुर की गौरवी ने बढ़ाया देश का गौरव, सबसे कम उम्र में तैरकर इंग्लिश चैनल किया पार

author img

By

Published : Aug 24, 2019, 12:14 PM IST

उदयपुर की गौरवी सिंघवी ने शुक्रवार को लंदन के इंग्लिश चैनल को पार कर एक नया खिताब अपने नाम कर लिया है. 13 घंटे 28 मिनट में गौरवी ने विषम परिस्थितियों में इंग्लिश चैनल पार कर अपनी इच्छाओं को पूरा किया, तो वहीं कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए आपको बता दें कि गौरवी अब तक की इंग्लिश चैनल पार करने वाली सबसे युवा तैराक बन गई है.

उदयपुर की खबर, इंग्लिश चैनल पार, गौरवी सिंघवी ने इंग्लिश चैनल किया पार, Udaipur Gauravi swim, Gauravi swim crossed English Channel, Gauravi of Udaipur

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर की जलपरी गौरवी सिंघवी ने शुक्रवार को इंग्लिश चैनल पार करके नया कीर्तिमान रच डाला है. 16 साल की गौरवी इस वर्ष इंग्लिश चैनल पार करने वाली दुनिया की सबसे युवा तैराक बन गई हैं. उन्होंने 38 समुद्री मील की दूरी 13 घंटे 26 मिनट में पूरी की और देश का नाम रोशन किया.

उदयपुर की गौरवी ने बढ़ाया देश का गौरव

आपको बता दें कि भारत में जब सुबह हो रही थी तब लंदन में रात को 2.30 से 3 बजे का वक्त था और तब भारत की इस प्रतिभाशाली तैराक का खुली आंखों से देखा हुआ सपना पूरा हो रहा था. इंग्लिश चैनल के अपने अभियान में गौरवी ने समुद्र की तेज लहरों का बहादुरी से सामना किया.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में दही मटकी फोड़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 25 फीट ऊंची बनी मटकी

बता दे कि गौरवी सिंघवी इस दुनिया की पहली ऐसी तैराक हैं. जिन्होंने 16 साल की उम्र में इंग्लिश चैनल को पार कर लिया है. उदयपुर राजस्थान और भारत का नाम पूरे विश्व पटल पर रोशन किया है. वहीं गौरवी 11 जुलाई से लंदन में ही रहीं और कड़ा अभ्यास किया. लंदन में गौरवी ने गिनीज रिकॉर्ड होल्डर केविन ब्लिक, 15 बार इंग्लिश चैनल पार कर चुके निक एडम और 2 बार इंग्लिश चैनल पार कर चुके डिएडरा के साथ प्रेक्टिस की वह 17 डिग्री तापमान वाले पानी में इंग्लिश चैनल को पार करके राजस्थान की दूसरी तैराक बन गई.उससे पहले 2003 में उदयपुर की ही भक्ति शर्मा ने यह कामयाबी हासिल की थी.बता दें कि गौरवी ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी की फ्रीस्टाइल और लांग डिस्टेंस रेस में राजस्थान को कई पदक दिलाए हैं.

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर की जलपरी गौरवी सिंघवी ने शुक्रवार को इंग्लिश चैनल पार करके नया कीर्तिमान रच डाला है. 16 साल की गौरवी इस वर्ष इंग्लिश चैनल पार करने वाली दुनिया की सबसे युवा तैराक बन गई हैं. उन्होंने 38 समुद्री मील की दूरी 13 घंटे 26 मिनट में पूरी की और देश का नाम रोशन किया.

उदयपुर की गौरवी ने बढ़ाया देश का गौरव

आपको बता दें कि भारत में जब सुबह हो रही थी तब लंदन में रात को 2.30 से 3 बजे का वक्त था और तब भारत की इस प्रतिभाशाली तैराक का खुली आंखों से देखा हुआ सपना पूरा हो रहा था. इंग्लिश चैनल के अपने अभियान में गौरवी ने समुद्र की तेज लहरों का बहादुरी से सामना किया.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में दही मटकी फोड़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 25 फीट ऊंची बनी मटकी

बता दे कि गौरवी सिंघवी इस दुनिया की पहली ऐसी तैराक हैं. जिन्होंने 16 साल की उम्र में इंग्लिश चैनल को पार कर लिया है. उदयपुर राजस्थान और भारत का नाम पूरे विश्व पटल पर रोशन किया है. वहीं गौरवी 11 जुलाई से लंदन में ही रहीं और कड़ा अभ्यास किया. लंदन में गौरवी ने गिनीज रिकॉर्ड होल्डर केविन ब्लिक, 15 बार इंग्लिश चैनल पार कर चुके निक एडम और 2 बार इंग्लिश चैनल पार कर चुके डिएडरा के साथ प्रेक्टिस की वह 17 डिग्री तापमान वाले पानी में इंग्लिश चैनल को पार करके राजस्थान की दूसरी तैराक बन गई.उससे पहले 2003 में उदयपुर की ही भक्ति शर्मा ने यह कामयाबी हासिल की थी.बता दें कि गौरवी ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी की फ्रीस्टाइल और लांग डिस्टेंस रेस में राजस्थान को कई पदक दिलाए हैं.

Intro:उदयपुर की गौरवी सिंघवी ने शुक्रवार को लंदन के इंग्लिश चैनल को पार कर एक नया खिताब अपने नाम कर लिया है अपनी जिलों के लिए मशहूर उदयपुर की जलपरी गौरवी ने इंग्लिश चैनल पार करके नया इतिहास रच दिया है जी हां 13 घंटे 28 मिनट में गौरवी ने विषम परिस्थितियों में इंग्लिश चैनल पार कर जहां अपनी इच्छाओं को पूरा किया तो वहीं कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए आपको बता दें कि गौरवी अब तक की इंग्लिश चैनल पार करने वाली सबसे युवा तैराक बन गई हैBody:लेक सिटी उदयपुर की जलपरी गौरवी सिंघवी ने शुक्रवार को इंग्लिश चैनल पार करके नया कीर्तिमान रच डाला है 16 साल की गौरवी इस वर्ष इंग्लिश चैनल पार करने वाली दुनिया की सबसे युवा तैराक बन गई हैं उन्होंने 38 समुद्री मील की दूरी 13 घंटे 26 मिनट में पूरी की और देश का नाम रोशन किया आपको बता दें कि भारत में जब सुबह हो रही थी तब लंदन में रात को 2.30 से 3 बजे का वक्त था और तब भारत की इस प्रतिभाशाली तैराक का खुली आंखों से देखा हुआ सपना पूरा हो चुका था इंग्लिश चैनल के अपने अभियान में गौरवी ने समुद्र की तेज लहरों का बहादुरी से सामना किया और अपने लक्ष्य को हासिल किया गौरवी 2019 में दुनिया की सबसे कठिन इंग्लिश चैनल को पार करने वाली विश्व की सबसे युवा तैराक बन गई हैं बता दे कि गौरवी सिंघवी इस दुनिया की पहली ऐसी तैराक हैं जिन्होंने 16 साल की उम्र में इंग्लिश चैनल को पार कर लिया है और उदयपुर राजस्थान और भारत का नाम पूरे विश्व पटल पर रोशन किया है वही गौरवी 11 जुलाई से लंदन में ही रहीं और कड़ा अभ्यास किया लंदन में गौरवी ने गिनीज रिकॉर्ड होल्डर केविन ब्लिक, 15 बार इंग्लिश चैनल पार कर चुके निक एडम और 2 बार इंग्लिश चैनल पार कर चुके डिएडरा के साथ प्रेक्टिस की वह 17 डिग्री तापमान वाले पानी में इंग्लिश चैनल को पार करके राजस्थान की दूसरी तैराक बन गई उससे पहले 2003 में उदयपुर की ही भक्ति शर्मा ने यह कामयाबी हासिल की थी

Conclusion:देश-दुनिया में स्विमिंग से अपनी पहचान बनाने वाली गौरवी सिर्फ स्विमिंग ही नहीं बल्कि पढ़ाई में कम नहीं सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा गौरवी ने 93 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की वह पहले डीपीएस स्कूल में पढ़ती थी लेकिन 11वीं कक्षा के लिए उसने जयपुर के जयश्री पेरीवाल स्कूल में दाखिला लिया है बता दे कि गौरवी ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी की फ्रीस्टाइल और लांग डिस्टेंस रेस में राजस्थान को कई पदक दिलाए हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.