ETV Bharat / state

प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, उदयपुर शहर से गौरव वल्लभ तो बारां-अटरू से पानाचंद मेघवाल ने नामांकन किया दाखिल - udaipur latest news

राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को उदयपुर शहर से कांग्रेस उम्मीदवार गौरव वल्लभ ने अपना नामांकन दाखिल किया.वहीं बारां-अटरू विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पानाचंद मेघवाल ने पर्चा भरा. नॉमिनेशन के छठे दिन चाकसू से भाजपा प्रत्याशी रामवतार बैरवा ने भी नामांकन दाखिल किया.

Rajasthan assembly Election 2023
गौरव वल्लभ ने नामांकन दाखिल किया
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2023, 8:08 PM IST

उदयपुर. मेवाड़ की सबसे हॉट सीटों में से एक उदयपुर शहर से कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया. विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने फतेह स्कूल हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद अपना पर्चा भरा.

नामांकन से पहले गौरव वल्लभ की रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए देहली गेट चौराहा स्थित शांति आनंदी आश्रम पहुंची.जहां नामांकन सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया. गौरव वल्लभ ने कहा कि उनकी टीम ने 30 हजार लोगों से बात की है, जल्द ही वो उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए जन विश्वास पत्र लेकर आएंगे. उन्होंने बताया कि इसमें टाइम बाउंड काम करने के लिए जनता को वादा किया जाएगा.उन्होंने चुनाव में पार्टी के एक जुट होने का भी दावा किया.

पढ़ें:यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- राज्यवर्धन को केवल विधायक बनाने के लिए प्रत्याशी नहीं बनाया

गौरव ने कहा कि उदयपुर के​ विकास और शहर की सूरत बदलने के लिए मैं वादे नहीं काम करके दूंगा.उन्होंने कहा कि हर काम की सीमा और तारीख तय होगी कि कब शुरू होगा और कब खत्म. गौरव ने भाजपा पर निशान साधते हुए कहा कि उदयपुर टूरिज्म सिटी है, लेकिन पूरे शहर को तीन फ्लाईओवर दिए हैं, जबकि बीस साल से यहां भाजपा का बोर्ड है.

पानाचंद मेघवाल ने भरा पर्चा: वहीं, बारां-अटरू विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पानाचंद मेघवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पूर्व विधायक मेघवाल पैदल कल्याणराय जी महाराज के मंदिर गए वहां पूजा अर्चना के बाद जूलुस के रूप में नामांकन भरने पहुंचे. इस अवसर पर मेघवाल के साथ जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचरण मीणा, अटरू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भारतेंदु सिसोदिया समेत कई लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जिले में चारों सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा. वहीं भाजपा पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा की भाजपा को तो अभी प्रत्याशी ही नहीं मिल रहा है. कभी किसको प्रत्याशी बना रहे हैं तो कभी किसको बना रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस के सामने कोई चुनौती नहीं है.

पढ़ें:Rajasthan : वसुंधरा राजे ने रिटायरमेंट वाले बयान पर लिया यू-टर्न, कहा- राजस्थान से कहीं नहीं जाने वाली

रामवतार बैरवा ने नामांकन किया दाखिल: नामांकन भरने के छठे दिन चाकसू से भाजपा प्रत्याशी रामवतार बैरवा ने अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले गरुड़वासी मोड़ स्थित बैरवा छात्रावास पर जन संवाद सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा नेता एवं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, J&K के पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह मौजूद रहे. सभा में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व J&K के पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में अपराधों में बढ़ोतरी हुई है और हर वर्ग त्रस्त है.

उदयपुर. मेवाड़ की सबसे हॉट सीटों में से एक उदयपुर शहर से कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया. विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने फतेह स्कूल हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद अपना पर्चा भरा.

नामांकन से पहले गौरव वल्लभ की रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए देहली गेट चौराहा स्थित शांति आनंदी आश्रम पहुंची.जहां नामांकन सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया. गौरव वल्लभ ने कहा कि उनकी टीम ने 30 हजार लोगों से बात की है, जल्द ही वो उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए जन विश्वास पत्र लेकर आएंगे. उन्होंने बताया कि इसमें टाइम बाउंड काम करने के लिए जनता को वादा किया जाएगा.उन्होंने चुनाव में पार्टी के एक जुट होने का भी दावा किया.

पढ़ें:यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- राज्यवर्धन को केवल विधायक बनाने के लिए प्रत्याशी नहीं बनाया

गौरव ने कहा कि उदयपुर के​ विकास और शहर की सूरत बदलने के लिए मैं वादे नहीं काम करके दूंगा.उन्होंने कहा कि हर काम की सीमा और तारीख तय होगी कि कब शुरू होगा और कब खत्म. गौरव ने भाजपा पर निशान साधते हुए कहा कि उदयपुर टूरिज्म सिटी है, लेकिन पूरे शहर को तीन फ्लाईओवर दिए हैं, जबकि बीस साल से यहां भाजपा का बोर्ड है.

पानाचंद मेघवाल ने भरा पर्चा: वहीं, बारां-अटरू विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पानाचंद मेघवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पूर्व विधायक मेघवाल पैदल कल्याणराय जी महाराज के मंदिर गए वहां पूजा अर्चना के बाद जूलुस के रूप में नामांकन भरने पहुंचे. इस अवसर पर मेघवाल के साथ जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचरण मीणा, अटरू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भारतेंदु सिसोदिया समेत कई लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जिले में चारों सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा. वहीं भाजपा पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा की भाजपा को तो अभी प्रत्याशी ही नहीं मिल रहा है. कभी किसको प्रत्याशी बना रहे हैं तो कभी किसको बना रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस के सामने कोई चुनौती नहीं है.

पढ़ें:Rajasthan : वसुंधरा राजे ने रिटायरमेंट वाले बयान पर लिया यू-टर्न, कहा- राजस्थान से कहीं नहीं जाने वाली

रामवतार बैरवा ने नामांकन किया दाखिल: नामांकन भरने के छठे दिन चाकसू से भाजपा प्रत्याशी रामवतार बैरवा ने अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले गरुड़वासी मोड़ स्थित बैरवा छात्रावास पर जन संवाद सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा नेता एवं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, J&K के पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह मौजूद रहे. सभा में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व J&K के पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में अपराधों में बढ़ोतरी हुई है और हर वर्ग त्रस्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.