उदयपुर. भारत की अध्यक्षता में पहली बार होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन एजेंडा शेरपा बैठक 5 से 7 दिसंबर को उदयपुर में होना प्रस्तावित है. बैठक की तैयारी का जायजा लेने के लिए (Central Team Reached Udaipur) चार सदस्यीय केंद्रीय दल शुक्रवार को उदयपुर पहुंचा, जहां प्रमुख पर्यटन स्थलों का इस टीम ने जायजा लिया. इस दौरान पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना भी उनके साथ मौजूद रहीं. वहीं, शनिवार को विदेश मंत्रालय का एक दूसरा दल उदयपुर पहुंचेगा, जो पूरे बैठक को लेकर होने वाली कार्यक्रम और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेगा.
सड़कों को किया जा रहा दुरुस्त : इतने बड़े आयोजन को लेकर अब उदयपुर की सड़कों की मरम्मत भी शुरू हो गई है. शहर के प्रमुख मार्गों की सड़कों की स्थिति सुधारने व शहर की सफाई-व्यवस्था पर लगातार ध्यान देने के निर्देश दिए जा रहे हैं. विदेशी मेहमानों के स्वागत में सड़कें चकाचक करने में यूआईटी की टीम जुट चुकी है. पिछले दिनों उदयपुर प्रवास पर आए प्रदेश की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शेरपा बैठक के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर खस्ताहाल सड़कों को लेकर नाराजगी जताई थी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और लगातार शहर की प्रमुख सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है.
जी-20 में शामिल देश : जी-20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूएई शामिल हैं. दुनिया की दो-तिहाई आबादी इन देशों के पास है. वर्ष 1999 के बाद भारत को अध्यक्षता मिली है. शहर के सिटी पैलेस स्थित दरबार हॉल में शेरपा बैठक प्रस्तावित है. आयोजन के लिए जगमंदिर पैलेस, फतहप्रकाश पैलेस, होटल उदयविलास और लीला पैलेस में करीब 200 कमरे बुक करवाए जा सकते हैं.
दुनिया के दस सबसे खूबसूरत शहरों में उदयपुर का नाम : राजस्थान का उदयपुर दुनिया के टॉप 10 डेस्टिनेशन में जाना और पहचाना जाता है. यहां हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. यहां की खूबसूरती, आबोहवा, पुराने महल और संस्कृति से रू-ब-रू होने के लिए दुनिया भर से लोग (Ten Most Beautiful Cities of The World) उदयपुर का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं. उदयपुर को कई इंटरनेशनल रैंकिंग का तमगा भी मिल चुका है. हाल ही में ट्रैवल एंड लेजर ने उदयपुर को दुनिया के 10 बेस्ट शहरों में उदयपुर को चुना था.
उदयपुर में हो चुके हैं कई बड़े आयोजन : कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर उदयपुर आयोजित किया गया. जिसमें देशभर के कांग्रेस के 400 से ज्यादा दिग्गज नेता शामिल हुए थे. इसके अलावा देश-दुनिया के मशहूर, हॉलीवुड और बॉलीवुड के कलाकारों की शादी और डेस्टिनेशन वेडिंग भी उदयपुर में हुई है. मुकेश अंबानी की बेटी की शादी का समारोह और बॉलीवुड कलाकार कंगना के भाई की शादी भी उदयपुर में हुई है.