उदयपुर. भारत की अध्यक्षता में पहली बार होने वाली G20 शिखर सम्मेलन की शेरपा बैठक 5 से 7 दिसंबर राजस्थान के उदयपुर में आयोजित (G20 Sherpa meet in Udaipur) होगी. इस बैठक से पहले उदयपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. जी20 शेरपा बैठक को देखते हुए उदयपुर पुलिस ने शहर में होने वाली आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं होटल, रिसोर्ट की भी पुलिस की ओर से तलाशी ली जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि पुलिस की ओर से लगातार शहर में नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जा (Udaipur Police Arrested 113 Drug addicts) रही है. अब तक 113 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 12 लोगों के पास धारदार हथियार भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी लोग छोटी मोटी चोरी, लूटपाट और डकैती की वारदात में शामिल रहते हैं. इस तरह की हरकतों की वजह से शहर की कानून व्यवस्था भी प्रभावित रहती है. नशेड़ियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.
साथ ही होटल रिसोर्ट की तलाशी ली जा रही है. क्योंकि बाहर से आने वाले पर्यटक की वेश में कोई बदमाश आपराधिक गतिविधि न करे. इसके तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और पार्क, मॉल, की भी तलाशी ली जा रही है. ठाकुर ने बताया कि आने वाले समय में उदयपुर में जी-20 शिखर सम्मेलन शेरपा की बैठक होनी है. इसकी तैयारी में शासन-प्रशासन जुड़ा हुआ है. इसके तहत शहर में सभी रहने वाले किराएदारों की भी चेकिंग की जा रही है.