ETV Bharat / state

Udaipur Eco Tourism : हरी-भरी वादियों, पहाड़ियों और झरने को देख रोमांचित हुए उदयपुरवासी - forest department allow tourists in goramghat

इको टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के लिए वन विभाग की ओर से शनिवार को वन भ्रमण कार्यक्रम के चौथे संस्करण के तहत यात्रियों को गोरमघाट का भ्रमण कराया गया. यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देख लोग रोमांचित हुए और जमकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते नजर आए.

people enjoying water fall
झरने को देख रोमांचित हुए उदयपुरवासी
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 1:45 PM IST

पहाड़ियों और झरने को देख रोमांचित हुए उदयपुरवासी

उदयपुर. वन विभाग की ओर से इको टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किए गए वन भ्रमण कार्यक्रम का चौथा संस्करण शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें प्रकृति प्रेमी दक्षिणी राजस्थान के प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित रोमांचकारी पर्यटन स्थल गोरमघाट का भ्रमण किए. वन भ्रमण की शुरुआत चेतक सर्कल स्थित वन विभाग कार्यालय से हुई. करीब 70 यात्रियों के दल को वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट शरद अग्रवाल, विनय दवे और कनिष्क कोठारी ने यात्रा से पूर्व ब्रीफ्रिंग की. इसके बाद बसों में सवार होकर प्रकृति प्रेमियों की टीम रोमांचक सफर के लिए रवाना हुई, जो यात्री बसों के माध्यम से कांकरोली पहुंचे. यहां से ट्रेन में बैठकर आकर्षक ट्रैक का आनंद उठाए. इस दौरान हरीतिमा से आच्छादित अरावली की विशाल छितराई पर्वतमालाओं को देखकर सभी खुशी हुए. वहीं, युवाओं ने इस दौरान जमकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का आनंद उठाया.

Under fourth edition of Forest Tour
यात्रा से पूर्व ब्रीफ्रिंग करते वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट शरद अग्रवाल व अन्य

विशाल जलप्रपात का उठाया लुत्फ - यात्री गोरमघाट पहुंचकर करीब एक किलोमीटर की ट्रैकिंग कर जोगमंडी जलप्रपात पहुंचे, जहां उन्होंने खूब मौजमस्ती की. ठंडे और गर्म पानी के इस विशाल जलप्रपात पर करीब दो घंटे तक आनंद उठाने के साथ ही वापस लौटती ट्रेन को देखकर रोमांचित हुए. इस बीच पर्यावरणीय विषयों के जानकार विनय दवे ने यात्रियों को गोरमघाट की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और यहां के पर्यावरणीय महत्व के साथ ही यहां की वनस्पतियों, वन्यजीवों व पक्षियों की विस्तार से जानकारी दी.

Under fourth edition of Forest Tour
झरने को देख रोमांचित हुए उदयपुरवासी

इसे भी पढ़ें - कश्मीर से कम नहीं है राजसमंद का ये प्रसिद्ध गोरम घाट पर्यटक स्थल

अगला वन भ्रमण फुलवारी की नाल - उप वन संरक्षक अरुण कुमार ने बताया कि प्रकृति प्रेमियों की मांग को देखते हुए वन भ्रमण की अगली कड़ी में 20 अगस्त को फुलवारी की नाल पानरवा का भ्रमण कराया जाएगा. गौरतलब है कि वन भ्रमण की शुरुआत भी फुलवारी की नाल से हुई थी. वहीं, 27 अगस्त को जवाई बांध अथवा सीतामाता अभयारण्य का भ्रमण कार्यक्रम रहेगा.

पहाड़ियों और झरने को देख रोमांचित हुए उदयपुरवासी

उदयपुर. वन विभाग की ओर से इको टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किए गए वन भ्रमण कार्यक्रम का चौथा संस्करण शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें प्रकृति प्रेमी दक्षिणी राजस्थान के प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित रोमांचकारी पर्यटन स्थल गोरमघाट का भ्रमण किए. वन भ्रमण की शुरुआत चेतक सर्कल स्थित वन विभाग कार्यालय से हुई. करीब 70 यात्रियों के दल को वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट शरद अग्रवाल, विनय दवे और कनिष्क कोठारी ने यात्रा से पूर्व ब्रीफ्रिंग की. इसके बाद बसों में सवार होकर प्रकृति प्रेमियों की टीम रोमांचक सफर के लिए रवाना हुई, जो यात्री बसों के माध्यम से कांकरोली पहुंचे. यहां से ट्रेन में बैठकर आकर्षक ट्रैक का आनंद उठाए. इस दौरान हरीतिमा से आच्छादित अरावली की विशाल छितराई पर्वतमालाओं को देखकर सभी खुशी हुए. वहीं, युवाओं ने इस दौरान जमकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का आनंद उठाया.

Under fourth edition of Forest Tour
यात्रा से पूर्व ब्रीफ्रिंग करते वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट शरद अग्रवाल व अन्य

विशाल जलप्रपात का उठाया लुत्फ - यात्री गोरमघाट पहुंचकर करीब एक किलोमीटर की ट्रैकिंग कर जोगमंडी जलप्रपात पहुंचे, जहां उन्होंने खूब मौजमस्ती की. ठंडे और गर्म पानी के इस विशाल जलप्रपात पर करीब दो घंटे तक आनंद उठाने के साथ ही वापस लौटती ट्रेन को देखकर रोमांचित हुए. इस बीच पर्यावरणीय विषयों के जानकार विनय दवे ने यात्रियों को गोरमघाट की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और यहां के पर्यावरणीय महत्व के साथ ही यहां की वनस्पतियों, वन्यजीवों व पक्षियों की विस्तार से जानकारी दी.

Under fourth edition of Forest Tour
झरने को देख रोमांचित हुए उदयपुरवासी

इसे भी पढ़ें - कश्मीर से कम नहीं है राजसमंद का ये प्रसिद्ध गोरम घाट पर्यटक स्थल

अगला वन भ्रमण फुलवारी की नाल - उप वन संरक्षक अरुण कुमार ने बताया कि प्रकृति प्रेमियों की मांग को देखते हुए वन भ्रमण की अगली कड़ी में 20 अगस्त को फुलवारी की नाल पानरवा का भ्रमण कराया जाएगा. गौरतलब है कि वन भ्रमण की शुरुआत भी फुलवारी की नाल से हुई थी. वहीं, 27 अगस्त को जवाई बांध अथवा सीतामाता अभयारण्य का भ्रमण कार्यक्रम रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.