ETV Bharat / state

उदयपुर: खैर की लकड़ी से भरे ट्रक के साथ तस्कर गिरफ्तार, 48 लाख बताई जा रही की कीमत

उदयपुर जिले के परसाद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लेकर जा रहे खैर की लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. अवैध खैर की बाजार में कीमत करीब 48 लाख बताई जा रही है.

illegal well wood in Udaipur, Four smugglers arrested, Four smugglers arrested with illegal well wood
अवैध खैर की लकड़ी से भरे ट्रक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 9:58 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 9:10 AM IST

उदयपुर. जिले के परसाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लेकर जा रहे खैर की लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार की तरफ से जिले में अवैध रूप से इमारती लकड़ियों के परिवहन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की.

मुखबिर की सूचना पर छगनलाल थाना प्रभारी परसाद मय टीम द्वारा थाने के सामने NH-8 पर नाकाबंदी करते हुए एक 12 चक्का ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली. ट्रक के अंदर करीब 12 टन खैर की गीली और सुखी लकड़ी के गट्टठे मिले.

सुमित नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते किया है. इसके साथ ही खेर की लकड़ी और ट्रक को भी जप्त कर लिया है. जप्त की गई लकड़ी की बाजार में कीमत करीब 48 लाख रुपए है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है...

ये भी पढ़ें: CM गहलोत का केंद्र पर तीखा हमला, Tweet कर कहा- इस देश ने ऐसी असंवेदनशील सरकार नहीं देखी होगी

उदयपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 1 लाख 500 डोज-

उदयपुर जिले में बुधवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मुंबई से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंची. जहां पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी वैक्सीन को रिसीव करने के लिए पहुंचे. पहले चरण में कोरोना वैक्सीन के 1 लाख 500 डोज उदयपुर लाए गए हैं, जिसे डबोक एयरपोर्ट से विशेष वाहन के माध्यम से बड़ी स्थित कोविड-19 स्टोरेज सेंटर में रखा गया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि प्रथम चरण की वैक्सीन में 1 लाख 500 डोज हैं. वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू होगा. चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने वैक्सीनेशन की सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि उदयपुर में वैक्सीनेशन को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. साथ ही अन्य जिलों में विशेष वाहनों से वैक्सीन को भेजा जाएगा. वहीं, बुधवार को अंतिम ड्राई रन भी किया गया.

उदयपुर. जिले के परसाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लेकर जा रहे खैर की लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार की तरफ से जिले में अवैध रूप से इमारती लकड़ियों के परिवहन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की.

मुखबिर की सूचना पर छगनलाल थाना प्रभारी परसाद मय टीम द्वारा थाने के सामने NH-8 पर नाकाबंदी करते हुए एक 12 चक्का ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली. ट्रक के अंदर करीब 12 टन खैर की गीली और सुखी लकड़ी के गट्टठे मिले.

सुमित नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते किया है. इसके साथ ही खेर की लकड़ी और ट्रक को भी जप्त कर लिया है. जप्त की गई लकड़ी की बाजार में कीमत करीब 48 लाख रुपए है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है...

ये भी पढ़ें: CM गहलोत का केंद्र पर तीखा हमला, Tweet कर कहा- इस देश ने ऐसी असंवेदनशील सरकार नहीं देखी होगी

उदयपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 1 लाख 500 डोज-

उदयपुर जिले में बुधवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मुंबई से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंची. जहां पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी वैक्सीन को रिसीव करने के लिए पहुंचे. पहले चरण में कोरोना वैक्सीन के 1 लाख 500 डोज उदयपुर लाए गए हैं, जिसे डबोक एयरपोर्ट से विशेष वाहन के माध्यम से बड़ी स्थित कोविड-19 स्टोरेज सेंटर में रखा गया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि प्रथम चरण की वैक्सीन में 1 लाख 500 डोज हैं. वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू होगा. चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने वैक्सीनेशन की सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि उदयपुर में वैक्सीनेशन को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. साथ ही अन्य जिलों में विशेष वाहनों से वैक्सीन को भेजा जाएगा. वहीं, बुधवार को अंतिम ड्राई रन भी किया गया.

Last Updated : Jan 14, 2021, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.