ETV Bharat / state

Kanhaiya Lal murder case: सीपी जोशी पहुंचे कन्हैया के घर, कहा- हत्याकांड के गवाहों और आमजन में भय - कन्हैया हत्याकांड

उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड को 28 जून को 1 साल हो जाएगा. इससे पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कन्हैया के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.

First anniversary of Kanhaiya Lal Murder case, CP Joshi met family of the deceased
Kanhaiya Lal murder case: सीपी जोशी पहुंचे कन्हैया के घर, कहा- हत्याकांड के गवाहों और आमजन में भय
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 7:24 PM IST

सीपी जोशी ने कन्हैया हत्याकांड को लेकर सरकार पर साधा निशाना

उदयपुर. बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड को 28 जून को एक वर्ष पूरा हो जाएगा. कन्हैया की पहली पुण्यतिथि पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मंगलवार को कन्हैया के घर पहुंचे. इस दौरान जोशी ने कन्हैया के परिवार के हाल-चाल जाने. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो डर अपराधियों में होना चाहिए था, वह आज कन्हैया हत्याकांड के गवाहों और आम लोगों में है.

मुलाकात के बाद सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक साल बाद भी जिस गली में हत्याकांड हुआ, वह आज भी सूना है. लोगों में डर है. इस हत्याकांड के गवाह डर के साए में हैं. जोशी ने कहा कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को भीम के जो युवाओं ने पकड़ा. जब वे अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशासन के पास जाते हैं, तो प्रशासन कहता है कि आपको किसने कहा था इन आरोपियों को पकड़ने के लिए. यह विचित्र स्थिति है. जोशी ने कहा कि न्यायालय के माध्यम से हमें यही मांग करेंगे कि आरोपियों को जल्द फांसी हो. जोशी ने कहा कि जो डर अपराधियों में होना चाहिए वह गवाहों और आमजन में है.

पढ़ेंः Kanhaiyalal Murder first anniversary : कन्हैया हत्याकांड के बाद से अब तक दो बार हुआ ब्रेन हेमरेज, हादसा याद आते ही सिहर जाता हूं - राजकुमार शर्मा

अमित शाह के दौरे की दी जानकारीः जोशी ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस करते हुए केन्द्र सरकार के 9 साल के सफलतम कार्यकाल को लेकर अमित शाह के दौरे को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में ऐसे कई कार्य हुए, जो अब तक नहीं हुए थे. गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि वे अगर हिंदू होते, तो महाराणा प्रताप का एनसीएआरटी के कोर्स से पाठ नहीं हटाते. उदयपुर में भगवा पताका फहराने पर रोक नहीं लगाते. करौली में श्रीराम के नारे लगाने वाले लोगों पर केस नहीं लगवाते. हिंदू नववर्ष और रामनवमी पर प्रतिबंध नहीं लगवाते. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा किसी एक धर्म के लिए नहीं बल्कि सभी धर्मो के लोगों की पार्टी है.

पढ़ेंः Kanhaiya Lal Murder Case : प्रह्लाद और शक्ति सिंह ने बताया कैसे अपने वादों को भूली राजस्थान सरकार

जोशी ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वे समझ चुके है कि विधानसभा में उनका कैसी स्थिति होने वाली है. उनकी पार्टी के नेता ही भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. इसके अलावा उनके मंत्रियों और विधायकों के बयानों में विरोधाभास होने से यह स्पष्ट है कि उनकी कैसी स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस के एजेंडे में था कि वे बिजली के बिल में एक रूपया नहीं बढाएगें, लेकिन राहत तब होगी, जब पेट्रोल-डीजल पर वसूले अधिक रूपयों को लौटाएंगे. बिजली के बिल पर ली गई अधिक राशि को लौटाएगें.

सीपी जोशी ने कन्हैया हत्याकांड को लेकर सरकार पर साधा निशाना

उदयपुर. बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड को 28 जून को एक वर्ष पूरा हो जाएगा. कन्हैया की पहली पुण्यतिथि पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मंगलवार को कन्हैया के घर पहुंचे. इस दौरान जोशी ने कन्हैया के परिवार के हाल-चाल जाने. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो डर अपराधियों में होना चाहिए था, वह आज कन्हैया हत्याकांड के गवाहों और आम लोगों में है.

मुलाकात के बाद सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक साल बाद भी जिस गली में हत्याकांड हुआ, वह आज भी सूना है. लोगों में डर है. इस हत्याकांड के गवाह डर के साए में हैं. जोशी ने कहा कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को भीम के जो युवाओं ने पकड़ा. जब वे अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशासन के पास जाते हैं, तो प्रशासन कहता है कि आपको किसने कहा था इन आरोपियों को पकड़ने के लिए. यह विचित्र स्थिति है. जोशी ने कहा कि न्यायालय के माध्यम से हमें यही मांग करेंगे कि आरोपियों को जल्द फांसी हो. जोशी ने कहा कि जो डर अपराधियों में होना चाहिए वह गवाहों और आमजन में है.

पढ़ेंः Kanhaiyalal Murder first anniversary : कन्हैया हत्याकांड के बाद से अब तक दो बार हुआ ब्रेन हेमरेज, हादसा याद आते ही सिहर जाता हूं - राजकुमार शर्मा

अमित शाह के दौरे की दी जानकारीः जोशी ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस करते हुए केन्द्र सरकार के 9 साल के सफलतम कार्यकाल को लेकर अमित शाह के दौरे को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में ऐसे कई कार्य हुए, जो अब तक नहीं हुए थे. गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि वे अगर हिंदू होते, तो महाराणा प्रताप का एनसीएआरटी के कोर्स से पाठ नहीं हटाते. उदयपुर में भगवा पताका फहराने पर रोक नहीं लगाते. करौली में श्रीराम के नारे लगाने वाले लोगों पर केस नहीं लगवाते. हिंदू नववर्ष और रामनवमी पर प्रतिबंध नहीं लगवाते. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा किसी एक धर्म के लिए नहीं बल्कि सभी धर्मो के लोगों की पार्टी है.

पढ़ेंः Kanhaiya Lal Murder Case : प्रह्लाद और शक्ति सिंह ने बताया कैसे अपने वादों को भूली राजस्थान सरकार

जोशी ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वे समझ चुके है कि विधानसभा में उनका कैसी स्थिति होने वाली है. उनकी पार्टी के नेता ही भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. इसके अलावा उनके मंत्रियों और विधायकों के बयानों में विरोधाभास होने से यह स्पष्ट है कि उनकी कैसी स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस के एजेंडे में था कि वे बिजली के बिल में एक रूपया नहीं बढाएगें, लेकिन राहत तब होगी, जब पेट्रोल-डीजल पर वसूले अधिक रूपयों को लौटाएंगे. बिजली के बिल पर ली गई अधिक राशि को लौटाएगें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.