ETV Bharat / state

प्रदेश में अवैध हथकढ़ शराब का बोलबाला, करोड़ों की खेप जब्त...6000 से ज्यादा गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan news

प्रदेश में आबकारी विभाग की ओर से लगातार अवैध शराब के जखीरे पर नकेल कसने की (Excise Dept Action against Smuggling) कोशिश की जा रही है. विभाग की ओऱ से देसी-विदेशी सहित अवैध हथकढ़ शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है. वहीं, टीम ने बीते 9 महीनों में 6898 लोगों को अवैध हथकढ़ और शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

Smuggling of Illegal liquor in Rajasthan
Smuggling of Illegal liquor in Rajasthan
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 4:40 PM IST

उदयपुर. प्रदेश में अवैध और हथकढ़ शराब के मामले बीते 1 साल में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को (Excise Dept Action against Smuggling) मिली है. आबकारी विभाग की टीम की ओर से बीते साल में करोड़ों रुपए की अवैध शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. साथ ही गुजरात जा रही अवैध शराब से भरी हुई कई गाड़ियों में लाखों रुपए की शराब भी जब्त की गई है.

537 से ज्यादा अवैध शराब की भट्टियां नष्ट : आबकारी विभाग ने 1 अप्रैल 2022 से लेकर 31 अक्टूबर तक 9469 मामले दर्ज किए हैं. वहीं हथकढ़ शराब की 70 चालू भट्टियों को भी नष्ट किया गया है. बड़ी संख्या में हथकढ़ शराब बनाकर ग्रामीण इलाकों में सप्लाई की जाती थी. वहीं, 467 से ज्यादा अन्य भट्टियों को भी आबकारी विभाग की टीम की ओर से नष्ट किया गया है. विभाग ने अवैध हथकढ़ शराब की 60071 बोतलें भी जब्त की हैं. इसके साथ ही विभाग ने 583027 लेटर वास को भी नष्ट किया है.

पढ़ें. कोयले के नीचे छुपाकर लाए 28 लाख रुपए की अवैध शराब, आबकारी पुलिस ने किया जब्त

विदेशी शराब का भी बोल बाला : राज्य में आबकारी विभाग की ओर से न सिर्फ अवैध और हथकढ़ शराब बल्कि विदेशी शराब की बड़ी खेप को भी पकड़ा गया है. अलग-अलग गाड़ियों से हजारों की संख्या में विदेशी शराब टीम की ओर से जब्त किए गए हैं. विभाग ने अब तक 151563 शराब की बोतलें जब्त की हैं, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में बताई गई है.

देसी शराब अलग-अलग जिलों से पकड़ी गई : राज्य में आबकारी विभाग की नई आबकारी पॉलिसी (Smuggling of Illegal liquor in Rajasthan) आने के बाद विभाग कई तरह के पॉलिसी बदलकर सुधार की बात कर रहा था. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में देसी शराब के 746669 बोतलें और बीयर की 47694 बोतलें जब्त किए गए हैं.

पढ़ें. उदयपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 45 लाख की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

हजारों लोगों को गिरफ्तार किया : आबकारी विभाग की टीम ने 6898 लोगों को अवैध हथकढ़ और शराब के साथ गिरफ्तार किया है. ये लोग गैरकानूनी तरीके से शराब की सप्लाई कर रहे थे. विभाग की ओर से पांच नकली शराब की फैक्ट्रियों पर भी छापा मारा गया. इसमें बड़ी संख्या में अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है.

356 वाहन भी जब्त : अवैध हथकढ़ शराब के लिए उपयोग आने वाले 356 वाहनों को आबकारी विभाग (Accused arrested in Smuggling of Illegal liquor) की टीम की ओर से जब्त किया गया है. इनमें 246 दो पहिया वाहन हैं. चार पहिया वाहन 71, भारी वाहन 34 जबकि 8 अन्य वाहन को जब्त किया गया है.

गुजरात जा रही 45 लाख की शराब पकड़ी : गुजरात में सरकार ने शराब को बैन किया है. लेकिन इसके बावजूद राजस्थान-गुजरात की सीमा पर आबकारी विभाग ने अलग-अलग इलाकों से अवैध शराब बरामद की है. इसी महीने आबकारी विभाग ने 45 लाख रुपये की शराब जब्त की थी.

उदयपुर. प्रदेश में अवैध और हथकढ़ शराब के मामले बीते 1 साल में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को (Excise Dept Action against Smuggling) मिली है. आबकारी विभाग की टीम की ओर से बीते साल में करोड़ों रुपए की अवैध शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. साथ ही गुजरात जा रही अवैध शराब से भरी हुई कई गाड़ियों में लाखों रुपए की शराब भी जब्त की गई है.

537 से ज्यादा अवैध शराब की भट्टियां नष्ट : आबकारी विभाग ने 1 अप्रैल 2022 से लेकर 31 अक्टूबर तक 9469 मामले दर्ज किए हैं. वहीं हथकढ़ शराब की 70 चालू भट्टियों को भी नष्ट किया गया है. बड़ी संख्या में हथकढ़ शराब बनाकर ग्रामीण इलाकों में सप्लाई की जाती थी. वहीं, 467 से ज्यादा अन्य भट्टियों को भी आबकारी विभाग की टीम की ओर से नष्ट किया गया है. विभाग ने अवैध हथकढ़ शराब की 60071 बोतलें भी जब्त की हैं. इसके साथ ही विभाग ने 583027 लेटर वास को भी नष्ट किया है.

पढ़ें. कोयले के नीचे छुपाकर लाए 28 लाख रुपए की अवैध शराब, आबकारी पुलिस ने किया जब्त

विदेशी शराब का भी बोल बाला : राज्य में आबकारी विभाग की ओर से न सिर्फ अवैध और हथकढ़ शराब बल्कि विदेशी शराब की बड़ी खेप को भी पकड़ा गया है. अलग-अलग गाड़ियों से हजारों की संख्या में विदेशी शराब टीम की ओर से जब्त किए गए हैं. विभाग ने अब तक 151563 शराब की बोतलें जब्त की हैं, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में बताई गई है.

देसी शराब अलग-अलग जिलों से पकड़ी गई : राज्य में आबकारी विभाग की नई आबकारी पॉलिसी (Smuggling of Illegal liquor in Rajasthan) आने के बाद विभाग कई तरह के पॉलिसी बदलकर सुधार की बात कर रहा था. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में देसी शराब के 746669 बोतलें और बीयर की 47694 बोतलें जब्त किए गए हैं.

पढ़ें. उदयपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 45 लाख की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

हजारों लोगों को गिरफ्तार किया : आबकारी विभाग की टीम ने 6898 लोगों को अवैध हथकढ़ और शराब के साथ गिरफ्तार किया है. ये लोग गैरकानूनी तरीके से शराब की सप्लाई कर रहे थे. विभाग की ओर से पांच नकली शराब की फैक्ट्रियों पर भी छापा मारा गया. इसमें बड़ी संख्या में अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है.

356 वाहन भी जब्त : अवैध हथकढ़ शराब के लिए उपयोग आने वाले 356 वाहनों को आबकारी विभाग (Accused arrested in Smuggling of Illegal liquor) की टीम की ओर से जब्त किया गया है. इनमें 246 दो पहिया वाहन हैं. चार पहिया वाहन 71, भारी वाहन 34 जबकि 8 अन्य वाहन को जब्त किया गया है.

गुजरात जा रही 45 लाख की शराब पकड़ी : गुजरात में सरकार ने शराब को बैन किया है. लेकिन इसके बावजूद राजस्थान-गुजरात की सीमा पर आबकारी विभाग ने अलग-अलग इलाकों से अवैध शराब बरामद की है. इसी महीने आबकारी विभाग ने 45 लाख रुपये की शराब जब्त की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.