ETV Bharat / state

तलाक के बाद पूर्व दंपती ने साथ लगाई झील में छलांग, परिजनों को लिखा खत

उदयपुर में रविवार को एक सनसनीखेज वाकया सामने आया. यहां बड़ी तालाब झील में एक पूर्व दंपती ने खुदकुशी की नीयत से छलांग (Ex couple jumped in the bada talab lake ) लगा दी. घटना के बाद रेस्क्यू टीम लगातार झील में सर्च अभियान चला रही है.

Ex couple jumped in the bada talab lake
Ex couple jumped in the bada talab lake
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 1:04 PM IST

उदयपुर. शहर में रविवार को एक सनसनीखेज वाकया सामने आया. यहां बड़ी तालाब झील में एक पूर्व दंपती ने खुदकुशी की नीयत से छलांग (Ex couple jumped in the bada talab lake ) लगा दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस और स्थानीय पुलिस टीम को पत्र मिला है. फिलहाल रेस्क्यू टीम लगातार झील में सर्च अभियान चला रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों का तलाक हो गया था. अब आपसी झगड़े या फिर अन्य वजहों से दोनों ने बड़ा कदम उठाते हुए झील में छलांग लगा दी. ऐसा करने से पहले पूर्व दंपती ने अपने परिजनों के नाम एक खत भी लिखा, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि उन्हें खोजने की कोशिश न की जाए.

इसे भी पढ़ें- देसी कट्टा लेकर ससुराल पहुंचा दामाद, पत्नी से अनबन होने पर दागी गोली, सास जख्मी

मौके से दोनों के चप्पलों के साथ ही गाड़ियां भी बरामद की गई. इसके बाद नई थाना ने इसकी सूचना नागरिक सुरक्षा विभाग के उपनियंत्रक पर्वतीय चुंडावत को दी. जिनके आदेश पर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो अब भी जारी है.

उदयपुर. शहर में रविवार को एक सनसनीखेज वाकया सामने आया. यहां बड़ी तालाब झील में एक पूर्व दंपती ने खुदकुशी की नीयत से छलांग (Ex couple jumped in the bada talab lake ) लगा दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस और स्थानीय पुलिस टीम को पत्र मिला है. फिलहाल रेस्क्यू टीम लगातार झील में सर्च अभियान चला रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों का तलाक हो गया था. अब आपसी झगड़े या फिर अन्य वजहों से दोनों ने बड़ा कदम उठाते हुए झील में छलांग लगा दी. ऐसा करने से पहले पूर्व दंपती ने अपने परिजनों के नाम एक खत भी लिखा, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि उन्हें खोजने की कोशिश न की जाए.

इसे भी पढ़ें- देसी कट्टा लेकर ससुराल पहुंचा दामाद, पत्नी से अनबन होने पर दागी गोली, सास जख्मी

मौके से दोनों के चप्पलों के साथ ही गाड़ियां भी बरामद की गई. इसके बाद नई थाना ने इसकी सूचना नागरिक सुरक्षा विभाग के उपनियंत्रक पर्वतीय चुंडावत को दी. जिनके आदेश पर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो अब भी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.