उदयपुर. रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत नगर निगम की ओर से ई- प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में शहरवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही अपने मन को प्रतियोगिता के माध्यम से बहला रहे हैं.
नगर निगम सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोल्या ने बताया कि शनिवार को आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता में भी कोरोना का असर देखने को मिला. प्रतिभागियों ने कोरोना ने किस प्रकार आम जीवन को प्रभावित किया है. जिसका जीवंत उदाहरण रंगोली बनाकर प्रस्तुत किया.
इसके अलावा जीवन में पहले जहां किसी भी तरह की कोई भी पाबंदी नहीं थी. वहीं अचानक ही एक अदृश्य शक्ति ने अपना तांडव दिखाया है. जिसका सीधा असर मानव जीवन पर पड़ा और पूरा विश्व इस महामारी से प्रभावित हुआ है.
पढ़ें: Ground Report : जयपुर के SMS अस्पताल के बाहर 'लापरवाही का संक्रमण'...बायो मेडिकल वेस्ट का लगा ढेर
प्रतिभागियों ने इस बीमारी से लड़ने के कई उपाय रंगोली के माध्यम से दर्शाएं. साथ ही उनकी की ओर से उचित दूरी रखने, मास्क लगाने और अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोने को रंगो में प्रमुखता से सजाया.
सोमवार को होगी गायन प्रतियोगिता...
नगर निगम सांस्कृतिक समिति अध्यक्षा चंद्रकला बोल्या ने बताया कि निगम की तरफ से आयोजित की जा रही ई-प्रतियोगिता के तहत सोमवार को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें शहरवासी अपनी इच्छा अनुसार एक मिनिट समय में गाने का गायन कर निगम की ओर से दिए गए व्हाट्सएप नंबर 9950245226 पर भेजेंगे.