उदयपुर. राजस्थान में विकास कार्यों के लिए हर पार्टी के जनप्रतिनिधि को पूरा पैसा दिया जा रहा है. राजस्थान में विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है. बता दें कि यह दावा किया है राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने. अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे पायलट ने भाजपा नेता कि ओर से लगाए जा रहे उस आरोप का बुधवार को खंडन किया, जिसमें प्रदेश सरकार की माली हालत का हवाला दे रहे थे.
सचिन पायलट ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पूर्व में जब सरकार बदली थी तब जरूर राजस्थान में वृद्धि भी गड़बड़ा गई थी. लेकिन सरकार ने सारी व्यवस्थाओं को संभाल लिया है. अब जनता के लिए जो विकास कार्य होने हैं, उनमें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
पढ़ेंः उदयपुर में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, फतेहसागर झील के गेट खुलने पर्यटकों की लगी भीड़
वहीं इस दौरान सचिन पायलट ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि किसी भी पार्टी का हो. लेकिन जनता के लिए जो विकास कार्य करवा रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी. इस दौरान पायलट ने कहा कि सभी को विकास कार्यों के लिए पूरा पैसा दिया जा रहा है. पायलट यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की जनता को सर्वांगीण विकास देखने को मिलेगा.
पढ़ेंः उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 3 गंभीर घायल
बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं कि तरफ से कांग्रेस पार्टी पर विकास कार्यों के लिए पैसा रोकने के आरोप लगाए जा रहे थे. ऐसे में बुधवार को सचिन पायलट ने उदयपुर में सीधे तौर पर भाजपा के उन नेताओं को जवाब दिया है, जो कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगा रहे थे.