ETV Bharat / state

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की उठी मांग, कल से शुरू होगा जन स्वाभिमान अभियान - जन स्वाभिमान अभियान

कल वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती है. इसे मनाने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं, सर्व हिंदू समाज और संयुक्त मेवाड़ महासभा की ओर से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र व राज्य सरकार से महाराणा प्रताप की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग (Demand to declare national holiday) की गई.

Maharana Pratap Jayanti
Maharana Pratap Jayanti
author img

By

Published : May 21, 2023, 3:28 PM IST

उदयपुर. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती सोमवार को मनाई जाएगी, लेकिन उससे पहले जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग उठने लगी है. महाराणा प्रताप के सम्मान में मेवाड़ के लोग 22 मई, 2023 से जन स्वाभिमान अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. वहीं, रविवार को उदयपुर के लेकसिटी प्रेस क्लब में सर्व हिंदू समाज और संयुक्त मेवाड़ महासभा की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान जन स्वाभिमान अभियान के संयोजक गौरव जिंगर ने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में एक लाख पत्रक केंद्र सरकार के नाम से भेजे जाएंगे.

राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की उठी मांग - जन स्वाभिमान अभियान के संयोजक गौरव जिंगर ने बताया कि सरकार से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की जाएगी. साथ ही समाज सेविका डॉ. जया मीणा ने बताया कि मेवाड़वासी जब भी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का नाम लेते हैं तो उनकी छाती गर्व से चोड़ी हो जाती है. ऐसे में हम सभी मेवाड़वासियों को गर्व है कि इस धरती पर हमारा जन्म हुआ है. मेवाड़वासियों की पहचान महाराणा प्रताप की वजह से है.

इसे भी पढ़ें - Maharana Pratap Jayanti : आरटीडीसी चेयरमैन बोले- महाराणा प्रताप से महान कोई नहीं हो सकता

ऐसे में सर्व हिंदू समाज और संयुक्त मेवाड़ महासभा की ओर से केंद्र और राज्य की सरकार से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड का गठन करने की भी मांग की गई. प्रभजोत सिंह ज्योति गढ़ी ने बताया कि वर्तमान में बोर्ड का गठन इसलिए जरूरी है, क्योंकि अव्यवस्थाओं का अंबार है. केंद्र और राज्य सरकार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम से लाखों रुपए व्यवस्थाओं के लिए दे रही है, लेकिन अलग-अलग बनी कई कमेटियां उसका सही इस्तेमाल नहीं कर रही हैं. इन अव्यवस्थाओं को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार से कमेटी का गठन करने की मांग की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के जन स्वाभिमान अभियान के साथ शुरू की जा रही है.

उदयपुर. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती सोमवार को मनाई जाएगी, लेकिन उससे पहले जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग उठने लगी है. महाराणा प्रताप के सम्मान में मेवाड़ के लोग 22 मई, 2023 से जन स्वाभिमान अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. वहीं, रविवार को उदयपुर के लेकसिटी प्रेस क्लब में सर्व हिंदू समाज और संयुक्त मेवाड़ महासभा की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान जन स्वाभिमान अभियान के संयोजक गौरव जिंगर ने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में एक लाख पत्रक केंद्र सरकार के नाम से भेजे जाएंगे.

राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की उठी मांग - जन स्वाभिमान अभियान के संयोजक गौरव जिंगर ने बताया कि सरकार से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की जाएगी. साथ ही समाज सेविका डॉ. जया मीणा ने बताया कि मेवाड़वासी जब भी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का नाम लेते हैं तो उनकी छाती गर्व से चोड़ी हो जाती है. ऐसे में हम सभी मेवाड़वासियों को गर्व है कि इस धरती पर हमारा जन्म हुआ है. मेवाड़वासियों की पहचान महाराणा प्रताप की वजह से है.

इसे भी पढ़ें - Maharana Pratap Jayanti : आरटीडीसी चेयरमैन बोले- महाराणा प्रताप से महान कोई नहीं हो सकता

ऐसे में सर्व हिंदू समाज और संयुक्त मेवाड़ महासभा की ओर से केंद्र और राज्य की सरकार से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड का गठन करने की भी मांग की गई. प्रभजोत सिंह ज्योति गढ़ी ने बताया कि वर्तमान में बोर्ड का गठन इसलिए जरूरी है, क्योंकि अव्यवस्थाओं का अंबार है. केंद्र और राज्य सरकार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम से लाखों रुपए व्यवस्थाओं के लिए दे रही है, लेकिन अलग-अलग बनी कई कमेटियां उसका सही इस्तेमाल नहीं कर रही हैं. इन अव्यवस्थाओं को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार से कमेटी का गठन करने की मांग की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के जन स्वाभिमान अभियान के साथ शुरू की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.