उदयपुर. देशभर में जन्माष्टमी की धूम है और उदयपुर में भी भगवान श्रीकृष्ण के भक्त अपने अंदाज में जन्माष्टमी के पर्व को मना रहे हैं. उदयपुर के प्रसिद्ध जगदीश मंदिर सहित कई मंदिरो में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. भगवान जगन्नाथ के विशेष श्रृंगार के दर्शनों के लिए भक्तों में खासा जोश दिखा. वहीं मल्लातलाई चौराहें पर शिवदल मेवाड़ की ओर से मटकीफोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. मटकी फोड़ प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया.
इस दौरान देर रात जगदीश चौक के साई मित्र मण्डल ने करीब 25 फीट उंची दही मटकी को फोड़ा कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, विधायक किरण माहेश्वरी सहित हजारो की तादाद में क्षेत्रवासी मटकी फोड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए पहुंचे.
यह भी पढ़ें. उदयपुरः पिछोला झील के बाद अब छलका मदार बड़ा तालाब
बता दें कि उदयपुर के कई हिस्सों में दही मटकी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. लेकिन मुख्य कार्यक्रम शनिवार रात जगदीश चौक में होगा. जिसमें पूरे जिले की कई टीमें हिस्सा लेंगी. शनिवार को उदयपुर में पहली बार गोपिका मंडल भी मटकी फोड़ कार्यक्रम में हिस्सा लेगा और पुरुषों को टक्कर देता दिखाई देगा.