उदयपुर. आज झीलों की नगरी उदयपुर एक और महत्वपूर्ण बैठक का गवाह बनने जा रहा है. जिसमें देश भर के विधानसभा अध्यक्ष झीलो की नगरी में जुटेंगे. जी-20 की महत्वपूर्ण बैठक के बाद अब उदयपुर में 21-22 अगस्त तक 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस बैठक की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. यह महत्वपूर्ण बैठक उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में आयोजित होगी. इसमें उपराष्ट्रपति, राजस्थान के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री और राज्य सभा के उपसभापति भी शामिल होंगे.
सोमवार से शुरू होगी महत्वपूर्ण बैठक : उदयपुर में सोमवार से लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के 9वें सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.सम्मेलन में भाग लेने के लिए स्पीकर बिरला रविवार रात उदयपुर पहुंचेंगे.सम्मेलन का उद्घाटन समारोह सुबह 11.30 बजे से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मुख्य आतिथ्य में होगा.कार्यक्रम को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष, डा सीपी जोशी, राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तथा सीपीए मुख्यालय के चेयरपर्सन इयान लिडेल ग्रेंजर भी संबोधित करेंगे. इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश भी भाग लेंगे. इसमें 17 विधानसभा अध्यक्ष, 13 विधानसभा उपाध्यक्ष, 3 विधानपरिषद सभापति और 5 विधानपरिषद उपसभापति समेत कुल डेलीगेट्स की संख्या 46 है. इसके लिए राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के मुख्यालय लंदन से अध्यक्ष और सचिव भी उदयपुर आए हैं.
पढ़ें जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए कर रही है सरकार: कांग्रेस
इस विषय पर होगी चर्चा : इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय ‘‘डिजिटल युग में लोकतंत्र और सुशासन को सुदृढ़ करना‘‘ है.सम्मेलन के दौरान, राज्य विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी, सभापति और अध्यक्ष तथा उपसभापति और उपाध्यक्ष डिजिटल सशक्तिकरण के माध्यम से सुशासन को प्रोत्साहित करने में जन प्रतिनिधियों को और अधिक प्रभावी/कुशल कैसे बनाया जाए और लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से राष्ट्र को सुदृढ़ करने में जन प्रतिनिधियों की भूमिका पर चर्चा करेंगे.Body:सम्मेलन का समापन मंगलवार, 22 अगस्त को भारत के उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ के समापन भाषण के साथ होगा.कार्यक्रम को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी संबोधित करेंगे.राज्य विधानमंडलों के सभापति, अध्यक्ष, उप सभापति और उपाध्यक्ष डिजिटल युग में लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के तौर-तरीकों पर विचार-मंथन करेंगे.भारत के उपराष्ट्रपति समापन भाषण देंगे.इस बैठक को लेकर उदयपुर शासन प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
पढ़ें Udaipur Food Poisoning : फूड प्वाइजनिंग से कई छात्राएं बीमार, पालक की सब्जी में कीड़े का आरोप
विषयों पर विचार-मंथन करेंगे :
(i)डिजिटल सशक्तिकरण के माध्यम से सुशासन को प्रोत्साहित करने में जन प्रतिनिधियों को और अधिक प्रभावी/कुशल कैसे बनाया जाए.
(ii) लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से राष्ट्र को सुदृढ़ करने में जन प्रतिनिधियों की भूमिका.
इसके अलावा कार्यक्रम के अंतिम दिन राजसमंद के श्रीनाथजी जाएंगे जहां श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद भगवान शिव की 351 फीट की शिव मूर्ति देखेंगे.वही 23 अगस्त को उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल देखने का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है.