उदयपुर. जिले की एक समाज पंचायत ने पिछले साल लव मैरिज के चलते दो परिवारों को समाज से बहिष्कृत किया था. इस साल लव मैरिज करने वाली महिला होलिका दहन के सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंची तो समाज के कुछ लोगों ने नाराजगी जताते हुए मारपीट की. इस दौरान उनके साथ मौजूद सभी लोगों से मारपीट की गई.
इस संबंध में पीड़ित पक्ष की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया (Case registered for beating couple in Udaipur) है. पीड़ित की पत्नी की ओर से दी रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने एक साल पहले लव मैरिज की थी. इससे नाराज पंचों ने फरमान सुनाते हुए दोनों परिवारों को समाज से आजीवन बहिष्कृत कर दिया. साथ ही समाज के किसी भी व्यक्ति से संबंध नहीं रखने की बात कही थी.
पढ़ें: जयपुर में लोहार समाज की खाप पंचायत, समाज से बहिष्कृत पीड़ित ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार
जानकारी के अनुसार, इस साल होली के दिन दंपती जब अपनी चार महीने की नन्हीं बेटी को 'ढूंढ पूजन' के लिए होलिका दहन के दिन कार्यक्रम स्थल पर लेकर पहुंचा, तो समाज के पंचों को यह नागवार गुजरा. इसके बाद उन्होंने दंपती व उनके अन्य परिजनों के साथ मारपीट की.
इस पूरे मामले में खेरवाड़ा थाना अधिकारी तेजकरण ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान के बाद ही इस पूरे मामले का पता चल पाएगा. जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अभी तक इस पूरे मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.