ETV Bharat / state

उदयपुर : जिला मुख्यालय पर कोरोना वॉर रूम हुआ एक्टिव, 24 घंटे और सातों दिन करेगा काम, जानें खासियत - वॉर रूम

उदयपुर में जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला मुख्यालय पर कोरोना वॉर रूम को एक बार से फिर एक्टिव कर दिया गया है. वॉर रूम जो 24 घंटे, सातों दिन काम करेगा. वहीं, ये कोरोना प्रोटोकॉल की पालना से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए हर समय वॉर रूम के लिए अलग-अलग नंबर भी जारी किए गए हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, उदयपुर समाचार, udaipur news
जिला मुख्यालय पर कोरोना वॉर रूम हुआ एक्टिव
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 1:35 PM IST

उदयपुर. जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिला मुख्यालय पर कोरोना वॉर रूम को एक बार से फिर एक्टिव कर दिया गया है. वहीं, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओपी बुनकर को वॉर रूम का प्रभारी बनाया है.

बता दें कि यह वॉर रूम जो 24 घंटे, सातों दिन काम करेगा. वहीं, ये कोरोना प्रोटोकॉल की पालना से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए हर समय वॉर रूम के लिए अलग-अलग नंबर भी जारी किए गए हैं. इसके साथ ही जनता को कोई परेशानी ना हो इसके लिए टेलीफोन लाइनों की संख्या भी बढ़ाई गई है. वहीं मेडिकल कंट्रोल रूम भी पहले से ही चल रहा है जो इसके मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: CM गहलोत ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक, कहा-लोग स्वयं हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना करें नहीं तो सरकार करेगी सख्ती

जिला कलेक्टर प्रशासन ओपी बुनकर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है. इसी के मद्देनजर जिला कलेक्टर के निर्देश पर वॉर रूम बनाया गया है. जिसमें 24 घंटे अधिकारी कर्मचारी कोविड-19 बीमारी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित रहेंगे. इसके लिए विभिन्न विभागों के 1 दर्जन से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को अधिग्रहण किया गया है.

कोविड-19 प्रोटोकाल की पालना के लिए विशेष दल गठित

शहरी क्षेत्र में कोविड प्रोटोकॉल कोविड-19 गाइडलाइन की पालन और निगरानी के लिए जिला प्रशासन ने सभी शहरी थाना क्षेत्रों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं. वहीं, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं कि प्रभारी अधिकारी संबंधित थाना अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शहर में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाएंगे.

उदयपुर. जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिला मुख्यालय पर कोरोना वॉर रूम को एक बार से फिर एक्टिव कर दिया गया है. वहीं, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओपी बुनकर को वॉर रूम का प्रभारी बनाया है.

बता दें कि यह वॉर रूम जो 24 घंटे, सातों दिन काम करेगा. वहीं, ये कोरोना प्रोटोकॉल की पालना से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए हर समय वॉर रूम के लिए अलग-अलग नंबर भी जारी किए गए हैं. इसके साथ ही जनता को कोई परेशानी ना हो इसके लिए टेलीफोन लाइनों की संख्या भी बढ़ाई गई है. वहीं मेडिकल कंट्रोल रूम भी पहले से ही चल रहा है जो इसके मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: CM गहलोत ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक, कहा-लोग स्वयं हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना करें नहीं तो सरकार करेगी सख्ती

जिला कलेक्टर प्रशासन ओपी बुनकर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है. इसी के मद्देनजर जिला कलेक्टर के निर्देश पर वॉर रूम बनाया गया है. जिसमें 24 घंटे अधिकारी कर्मचारी कोविड-19 बीमारी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित रहेंगे. इसके लिए विभिन्न विभागों के 1 दर्जन से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को अधिग्रहण किया गया है.

कोविड-19 प्रोटोकाल की पालना के लिए विशेष दल गठित

शहरी क्षेत्र में कोविड प्रोटोकॉल कोविड-19 गाइडलाइन की पालन और निगरानी के लिए जिला प्रशासन ने सभी शहरी थाना क्षेत्रों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं. वहीं, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं कि प्रभारी अधिकारी संबंधित थाना अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शहर में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.