ETV Bharat / state

Udaipur: झीलों की नगरी में सर्दी के तीखे तेवर, हल्की मावठ ने बढ़ाई ठिठुरन - Mawath In Udaipur

लेक सिटी उदयपुर में सर्दी के तीखे तेवरों (Chilly Winters in Lake City Udaipur) से लोगों का रोज साक्षात्कार हो रहा है. गुरुवार से मावठ ने ठिठुरन (Mawath In Udaipur)और बढ़ा दी है. बारिश कहीं पर हल्की तो कहीं मध्यम पड़ रही है.

Lake City Udaipur
मावठ ने बढ़ाई ठिठुरन
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 10:48 AM IST

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिल रहा है.गुरुवार को अलसुबह से ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में मावठ होने लगी.जिससे सर्दी के तेवर और ज्यादा तीखे नजर आने लगे (Chilly Winters in Lake City Udaipur). कहीं पर तेज तो कहीं पर रिमझिम बारिश का दौर जारी है.अचानक बदले मौसम के मिजाज के कारण अब ठंडी हवाएं चलने लगे हैं. मौसम विभाग ने 2 दिन में मावठ होने की संभावनाएं जताई थी.

रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई (Chilly Winters in Lake City Udaipur) है. हालांकि इस बदले मौसम में देसी विदेशी सैलानी (कोरोना के इस दौर में भी) भारी संख्या में झीलों की नगरी का रुख किए हुए हैं. चूंकि उदयपुर घूमने का यह सबसे अच्छा समय बताया जाता है इसलिए शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल पर सैलानी पटे पड़े हैं.

झीलों की नगरी में सर्दी के तीखे तेवर

Tourism In Lake City: पर्यटकों को भायी झीलों की नगरी, दिसंबर में रिकॉर्ड तोड़ 1 लाख 80 हजार सैलानियों की आवक

बुधवार से ही बदला था मिजाज

बुधवार से मौसम के परिवर्तन का दौर शुरू हुआ था.जिसमें सुबह से ही घने बादल छाए रहे पूरे दिन भर धूप नहीं निकली थी गुरुवार को भी आसमान में घने बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं. बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 24.2 और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया पहुंच गया था.

Manushi Chillar In Udaipur: नए साल 2022 पर झीलों की नगरी में पूर्व Miss World, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार आने वाले एक-दो दिन में मौसम इसी तरह बना हुआ नजर आ सकता है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ अब सक्रिय नजर आने लगा है.अब मौसम के मिजाज का आनंद लेने के लिए फतेह सागर झील (Fateh Sagar Lake Of Udaipur) किनारे भारी संख्या में पर्यटक बोट और अभी से बचने के लिए गर्म खानपान का सेवन करते हुए नजर आ रहे हैं.

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिल रहा है.गुरुवार को अलसुबह से ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में मावठ होने लगी.जिससे सर्दी के तेवर और ज्यादा तीखे नजर आने लगे (Chilly Winters in Lake City Udaipur). कहीं पर तेज तो कहीं पर रिमझिम बारिश का दौर जारी है.अचानक बदले मौसम के मिजाज के कारण अब ठंडी हवाएं चलने लगे हैं. मौसम विभाग ने 2 दिन में मावठ होने की संभावनाएं जताई थी.

रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई (Chilly Winters in Lake City Udaipur) है. हालांकि इस बदले मौसम में देसी विदेशी सैलानी (कोरोना के इस दौर में भी) भारी संख्या में झीलों की नगरी का रुख किए हुए हैं. चूंकि उदयपुर घूमने का यह सबसे अच्छा समय बताया जाता है इसलिए शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल पर सैलानी पटे पड़े हैं.

झीलों की नगरी में सर्दी के तीखे तेवर

Tourism In Lake City: पर्यटकों को भायी झीलों की नगरी, दिसंबर में रिकॉर्ड तोड़ 1 लाख 80 हजार सैलानियों की आवक

बुधवार से ही बदला था मिजाज

बुधवार से मौसम के परिवर्तन का दौर शुरू हुआ था.जिसमें सुबह से ही घने बादल छाए रहे पूरे दिन भर धूप नहीं निकली थी गुरुवार को भी आसमान में घने बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं. बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 24.2 और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया पहुंच गया था.

Manushi Chillar In Udaipur: नए साल 2022 पर झीलों की नगरी में पूर्व Miss World, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार आने वाले एक-दो दिन में मौसम इसी तरह बना हुआ नजर आ सकता है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ अब सक्रिय नजर आने लगा है.अब मौसम के मिजाज का आनंद लेने के लिए फतेह सागर झील (Fateh Sagar Lake Of Udaipur) किनारे भारी संख्या में पर्यटक बोट और अभी से बचने के लिए गर्म खानपान का सेवन करते हुए नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Jan 6, 2022, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.