ETV Bharat / state

उदयपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 45 लाख की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

उदयपुर में आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी (Big action of Excise Department in Udaipur) कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने मौके से अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को पकड़ा. जिसमें अलग-अलग ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 625 कार्टन बरामद किए गए. जिसकी मार्केट रेट 45 लाख से अधिक आकी गई है.

Big action of Excise Department in Udaipur
Big action of Excise Department in Udaipur
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 1:10 PM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई (Big action of Excise Department in Udaipur) करते हुए अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया. कंटेनर पंजाब के मोगा से नागौर, भीलवाड़ा, उदयपुर होते हुए गुजरात के सूरत की ओर जा रही थी. वहीं, कंटेनर से अलग-अलग ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 625 कार्टन बरामद (English liquor recovered) किए गए. जिसकी मार्केट वैल्यू 45 लाख से अधिक आंकी जा रही है.

बताया गया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद डबोक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर एक 6 चक्का कंटेनर की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बॉडी के आगे वाले हिस्से में विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराबों के कुल 625 कार्टन बरामद किए गए. जिस पर For Sale in Punjab Only लिखा था. वहीं, कंटेनर के पीछे के हिस्से में क्रॉकरी के साथ अन्य परचून के सामान बरामद किए गए. मौके से कंटेनर ड्राइवर नाथा राम पुत्र तगा जी जाट निवासी बेरारी पुलिस थाना बाखासर जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें - उदयपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 25 लाख की अवैध शराब बरामद...4 गिरफ्तार

यह कार्रवाई अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिया, आबकारी अधिकारी निरोधक दल जोन उदयपुर विजय जोशी, जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार कलाल के निर्देशन में की गई. इधर, नाकाबंदी के दौरान तलाशी में कंटेनर से अलग-अलग ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 625 कार्टन बरामद किए गए.

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई (Big action of Excise Department in Udaipur) करते हुए अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया. कंटेनर पंजाब के मोगा से नागौर, भीलवाड़ा, उदयपुर होते हुए गुजरात के सूरत की ओर जा रही थी. वहीं, कंटेनर से अलग-अलग ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 625 कार्टन बरामद (English liquor recovered) किए गए. जिसकी मार्केट वैल्यू 45 लाख से अधिक आंकी जा रही है.

बताया गया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद डबोक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर एक 6 चक्का कंटेनर की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बॉडी के आगे वाले हिस्से में विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराबों के कुल 625 कार्टन बरामद किए गए. जिस पर For Sale in Punjab Only लिखा था. वहीं, कंटेनर के पीछे के हिस्से में क्रॉकरी के साथ अन्य परचून के सामान बरामद किए गए. मौके से कंटेनर ड्राइवर नाथा राम पुत्र तगा जी जाट निवासी बेरारी पुलिस थाना बाखासर जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें - उदयपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 25 लाख की अवैध शराब बरामद...4 गिरफ्तार

यह कार्रवाई अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिया, आबकारी अधिकारी निरोधक दल जोन उदयपुर विजय जोशी, जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार कलाल के निर्देशन में की गई. इधर, नाकाबंदी के दौरान तलाशी में कंटेनर से अलग-अलग ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 625 कार्टन बरामद किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.