झाड़ोल (उदयपुर). उदयपुर जिले के झाड़ोल मार्ग पर रोडवेज बस चालक पर जानलेवा हमला का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस हमले में हालांकि बड़ी जनहानि हो सकती थी. लेकिन चालक की सतर्कता से यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से बच गई.
बता दें कि उदयपुर से बाघपुरा जा रही रोडवेज बस चालक पर कार सवार हमलावरों ने धावा बोल दिया. पूरी घटना मामला शुक्रवार रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है. रोडवेज बस उदयपुर से सवारियां लेकर बाघपुरा जा रही थी. इस दौरान खेरिया घाटा की चढ़ाई चढ़ते वक्त कार सवार अज्ञात हमलावरों ने बस के आगे कार लगाकर चालक पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया.
गनीमत रही कि चालक ने बस को पीछे की ओर से दीवार से टकराकर रोक दी वरना बस खाई में गिर सकती थी. बताया जा रहा है कि साइड देने की बात को लेकर बस चालक पर हमला किया गया. उधर, घायल ड्राइवर को उदयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं शुक्रवार देर रात की घटना होने की वजह से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. घायल ड्राइवर ने नाई थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. जिसके बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.