ETV Bharat / state

प्राकृत भवन के निर्माण में धनराशि की कमी नहीं आने दी जाएगी- गुलाबचंद कटारिया

राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यह भवन जैन विद्या एवं प्राकृत भाषा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करें ऐसा प्रयास होना चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर इसके लिए धनराशि की कमी होगी तो भी इसकी और व्यवस्था की जाएगी, लेकिन धनराशि की कमी से कोई कार्य रुकना नहीं चाहिए.

Assam Governor Gulab Chand Kataria
Assam Governor Gulab Chand Kataria
author img

By

Published : May 19, 2023, 11:15 AM IST

उदयपुर. प्रदेश मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्राकृत एवं जैन विभाग में बनने वाले नए भवन के वर्धमान सभा मंडप का गुरुवार को शिलान्यास और विश्वविद्यालय जनता क्लीनिक का उद्घाटन हुआ. असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी और कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ.

राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यह भवन जैन विद्या एवं प्राकृत भाषा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करें ऐसा प्रयास होना चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर इसके लिए धनराशि की कमी होगी तो भी इसकी और व्यवस्था की जाएगी, लेकिन धनराशि की कमी से कोई कार्य रुकना नहीं चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि प्राकृत भाषा एक प्राचीन भाषा है जोकि पारंपरिक भारतीय भाषाओं का अभिन्न अंग रही है. इसके डिजिटल रूप को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. इसके उपलब्ध ग्रंथों का डिजिटलीकरण किया जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां इससे लाभ उठा सकें.

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए वचनबद्ध है और उसी दिशा में विभिन्न रचनात्मक और विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का नॉर्थ केंपस जो कि बिलोता में बना है वह शीघ्र ही शुरू होगा. जहां पर विभिन्न लोक संस्कृति एवं लोक परंपराओं से जुड़े विषयों का अध्ययन करवाया जाएगा.

उन्होंने कटारिया से आग्रह किया कि असम और राजस्थान की लोक संस्कृतियों के पारंपरिक समन्वय और आदान-प्रदान के प्रयास भी किए जाएं, ताकि विद्यार्थियों को एक दूसरे की संस्कृति को जानने का अवसर प्राप्त हो. आयुष्मान भारत योजना के तहत राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विश्वविद्यालय जनता क्लीनिक का उद्घाटन किया गया. इसके तहत एक चिकित्सक और अन्य चार पैरामेडिकल स्टाफ हमेशा उपलब्ध रहेगा. इसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ ही विश्वविद्यालय के आसपास रहने वाले आम नागरिकों के लिए भी इलाज उपलब्ध रहेगा. जिसमें निशुल्क दवाइयां और जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

पढ़ें : सुभाष महरिया की आज होगी घर वापसी, राजपूत नेता और आईपीएस भी लेंगे बीजेपी की सदस्यता

कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी ने इस अवसर पर जनता क्लीनिक के लिए एंबुलेंस की मांग की. रजिस्ट्रार सीआर देवासी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया. संचालन डॉक्टर पीएस राजपूत ने किया. इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. मुकेश बारबर, सभी महाविद्यालयों के डीन, डायरेक्टर, सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया, आरसी एचओ डॉ. अशोक आदित्य और चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

उदयपुर. प्रदेश मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्राकृत एवं जैन विभाग में बनने वाले नए भवन के वर्धमान सभा मंडप का गुरुवार को शिलान्यास और विश्वविद्यालय जनता क्लीनिक का उद्घाटन हुआ. असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी और कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ.

राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यह भवन जैन विद्या एवं प्राकृत भाषा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करें ऐसा प्रयास होना चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर इसके लिए धनराशि की कमी होगी तो भी इसकी और व्यवस्था की जाएगी, लेकिन धनराशि की कमी से कोई कार्य रुकना नहीं चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि प्राकृत भाषा एक प्राचीन भाषा है जोकि पारंपरिक भारतीय भाषाओं का अभिन्न अंग रही है. इसके डिजिटल रूप को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. इसके उपलब्ध ग्रंथों का डिजिटलीकरण किया जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां इससे लाभ उठा सकें.

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए वचनबद्ध है और उसी दिशा में विभिन्न रचनात्मक और विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का नॉर्थ केंपस जो कि बिलोता में बना है वह शीघ्र ही शुरू होगा. जहां पर विभिन्न लोक संस्कृति एवं लोक परंपराओं से जुड़े विषयों का अध्ययन करवाया जाएगा.

उन्होंने कटारिया से आग्रह किया कि असम और राजस्थान की लोक संस्कृतियों के पारंपरिक समन्वय और आदान-प्रदान के प्रयास भी किए जाएं, ताकि विद्यार्थियों को एक दूसरे की संस्कृति को जानने का अवसर प्राप्त हो. आयुष्मान भारत योजना के तहत राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विश्वविद्यालय जनता क्लीनिक का उद्घाटन किया गया. इसके तहत एक चिकित्सक और अन्य चार पैरामेडिकल स्टाफ हमेशा उपलब्ध रहेगा. इसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ ही विश्वविद्यालय के आसपास रहने वाले आम नागरिकों के लिए भी इलाज उपलब्ध रहेगा. जिसमें निशुल्क दवाइयां और जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

पढ़ें : सुभाष महरिया की आज होगी घर वापसी, राजपूत नेता और आईपीएस भी लेंगे बीजेपी की सदस्यता

कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी ने इस अवसर पर जनता क्लीनिक के लिए एंबुलेंस की मांग की. रजिस्ट्रार सीआर देवासी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया. संचालन डॉक्टर पीएस राजपूत ने किया. इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. मुकेश बारबर, सभी महाविद्यालयों के डीन, डायरेक्टर, सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया, आरसी एचओ डॉ. अशोक आदित्य और चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.