ETV Bharat / state

Udaipur Range New IG अजय पाल लांबा ने पदभार ग्रहण किया, पुलिस टीम वर्क पर होगा काम - Ajay pal lamba took charge as Udaipur Range IG

उदयपुर रेंज के नई आईजी अजय पाल लांबा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि वे संभाग में पुलिस टीम वर्क पर काम करेंगे.

Ajay Pal Lamba took charge as Udaipur Range IG
उदयपुर रेंज के नई आईजी अजय पाल लांबा ने पदभार ग्रहण किया, पुलिस टीम वर्क पर होगा काम
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:39 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 11:50 PM IST

उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा ने बताई अपनी प्राथमिकताएं...

उदयपुर. उदयपुर रेंज के नई आईजी अजय पाल लांबा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उदयपुर एसपी विकास शर्मा और उनकी टीम ने उनका स्वागत किया गया. लांबा ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उदयपुर संभाग को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताईं. उन्होंने कहा कि दक्षिणी राजस्थान के इस आदिवासी इलाके में पुलिस के साथ एक टीम वर्क के माध्यम से काम किया जाएगा. जिससे आम आदमी की समस्याओं पर बेहतर तरीके से सुनवाई हो सके. इसके साथ ही कमजोर निर्धन और महिला वर्ग की थानों में सुनवाई को लेकर फीडबैक लिया जाएगा.

टीम वर्क के रूप में काम करेगी पुलिस: अजय पाल लांबा ने बताया कि पुलिस की जो अलग-अलग स्कीम चले आ रही हैं, संभाग को लेकर जो प्राथमिकताएं हैं, उन सभी पर काम करने के साथ रेंज पुलिस द्वारा कार्रवाई पर फोकस हो. उन सब पर ध्यान दिया जाएगा. वर्तमान समय में उदयपुर रेंज का पुलिस बल जिस तीव्रता से काम कर रहा है, इसको लेकर और प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों में उदयपुर रेंज पुलिस की प्राथमिकताओं और समस्याओं को लेकर भी काम किया जाएगा.

पढ़ें: एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा के नाम से बनाया फर्जी FB पेज, लोगों से मांगे रुपए

दक्षिणी राजस्थान में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए क्या प्लान: अजय पाल लांबा ने बताया कि उदयपुर में इससे पहले ट्रेनिंग की. एसपी के पद पर भी रहने का मुझे मौका मिला और अब आईजी. ऐसे में यहां के कल्चर और जनता की समस्याओं मैं वाकिफ हूं. जनता की जुड़े अपराध और अन्य समस्याओं पर काम किया जाएगा. वही संभाग में हिस्ट्रीशीटर के बढ़ते मामलों को देखते हुए उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा ने कहा कि उदयपुर संभाग के एसपी के साथ रिव्यू बैठक कर पूरी जानकारी ली जाएगी.

अजय पाल लांबा ने बताई प्राथमिकताएं: ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अजय पाल लांबा ने बताया कि उदयपुर रेंज आईजी के पद पर रहते हुए संभाग के सभी 6 जिलों में सभी थाना पर आम आदमी की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए. इसको लेकर मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके साथ ही उदयपुर संभाग में अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए और कदम उठाया जाएंगे. शराब तस्करी और अन्य अपराधों को लेकर प्रभावी कदम उठाते हुए पुलिस मुख्यालय के जो प्राथमिकता है,उन पर काम किया जाएगा.इसके साथ ही हमारी यह भी कोशिश होगी कि अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास हो.जिससे कि पुलिस थानों में आने वाले पीड़ित पक्ष को जल्द न्याय मिल सके.

बड़ी आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जाएंगे कदम: लांबा ने कहा कि जितनी भी पुरानी घटनाएं घटित हुई हैं. उनसे सबक लेते हुए पुलिसिंग व्यवस्था में कई चीजों में सुधार लाने के साथ काम किया जाएगा. जिससे इस तरह की घटनाएं दोबारा घटित ना हो. वहीं उदयपुर संभाग में हिस्ट्रीशीटर बढ़ने को लेकर अजय पाल लांबा ने कहा कि पुलिस ने लगातार कार्रवाई की है. इस कारण से इन अपराधियों के खिलाफ हिस्ट्रीशीटर खुली है.

बढ़ते साइबर क्राइम को रोकथाम को लेकर क्या कदम उठाएंगे: राजस्थान में बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रत्येक जिले में साइबर पुलिस स्टेशन खोले हैं. इसके लिए उन थाना अधिकारियों को लगाया गया है, जो साइबरक्राइम के काम में काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं. वहीं देश-दुनिया से उदयपुर देखने आने वाले टूरिस्ट भयमुक्त होकर घूम सकें. टूरिस्ट के साथ किसी तरह की ठगी ना हो. लपाकागिरी करने वाले लोगों पर भी नकेल कसी जाएगी.

उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा ने बताई अपनी प्राथमिकताएं...

उदयपुर. उदयपुर रेंज के नई आईजी अजय पाल लांबा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उदयपुर एसपी विकास शर्मा और उनकी टीम ने उनका स्वागत किया गया. लांबा ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उदयपुर संभाग को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताईं. उन्होंने कहा कि दक्षिणी राजस्थान के इस आदिवासी इलाके में पुलिस के साथ एक टीम वर्क के माध्यम से काम किया जाएगा. जिससे आम आदमी की समस्याओं पर बेहतर तरीके से सुनवाई हो सके. इसके साथ ही कमजोर निर्धन और महिला वर्ग की थानों में सुनवाई को लेकर फीडबैक लिया जाएगा.

टीम वर्क के रूप में काम करेगी पुलिस: अजय पाल लांबा ने बताया कि पुलिस की जो अलग-अलग स्कीम चले आ रही हैं, संभाग को लेकर जो प्राथमिकताएं हैं, उन सभी पर काम करने के साथ रेंज पुलिस द्वारा कार्रवाई पर फोकस हो. उन सब पर ध्यान दिया जाएगा. वर्तमान समय में उदयपुर रेंज का पुलिस बल जिस तीव्रता से काम कर रहा है, इसको लेकर और प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों में उदयपुर रेंज पुलिस की प्राथमिकताओं और समस्याओं को लेकर भी काम किया जाएगा.

पढ़ें: एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा के नाम से बनाया फर्जी FB पेज, लोगों से मांगे रुपए

दक्षिणी राजस्थान में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए क्या प्लान: अजय पाल लांबा ने बताया कि उदयपुर में इससे पहले ट्रेनिंग की. एसपी के पद पर भी रहने का मुझे मौका मिला और अब आईजी. ऐसे में यहां के कल्चर और जनता की समस्याओं मैं वाकिफ हूं. जनता की जुड़े अपराध और अन्य समस्याओं पर काम किया जाएगा. वही संभाग में हिस्ट्रीशीटर के बढ़ते मामलों को देखते हुए उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा ने कहा कि उदयपुर संभाग के एसपी के साथ रिव्यू बैठक कर पूरी जानकारी ली जाएगी.

अजय पाल लांबा ने बताई प्राथमिकताएं: ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अजय पाल लांबा ने बताया कि उदयपुर रेंज आईजी के पद पर रहते हुए संभाग के सभी 6 जिलों में सभी थाना पर आम आदमी की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए. इसको लेकर मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके साथ ही उदयपुर संभाग में अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए और कदम उठाया जाएंगे. शराब तस्करी और अन्य अपराधों को लेकर प्रभावी कदम उठाते हुए पुलिस मुख्यालय के जो प्राथमिकता है,उन पर काम किया जाएगा.इसके साथ ही हमारी यह भी कोशिश होगी कि अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास हो.जिससे कि पुलिस थानों में आने वाले पीड़ित पक्ष को जल्द न्याय मिल सके.

बड़ी आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जाएंगे कदम: लांबा ने कहा कि जितनी भी पुरानी घटनाएं घटित हुई हैं. उनसे सबक लेते हुए पुलिसिंग व्यवस्था में कई चीजों में सुधार लाने के साथ काम किया जाएगा. जिससे इस तरह की घटनाएं दोबारा घटित ना हो. वहीं उदयपुर संभाग में हिस्ट्रीशीटर बढ़ने को लेकर अजय पाल लांबा ने कहा कि पुलिस ने लगातार कार्रवाई की है. इस कारण से इन अपराधियों के खिलाफ हिस्ट्रीशीटर खुली है.

बढ़ते साइबर क्राइम को रोकथाम को लेकर क्या कदम उठाएंगे: राजस्थान में बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रत्येक जिले में साइबर पुलिस स्टेशन खोले हैं. इसके लिए उन थाना अधिकारियों को लगाया गया है, जो साइबरक्राइम के काम में काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं. वहीं देश-दुनिया से उदयपुर देखने आने वाले टूरिस्ट भयमुक्त होकर घूम सकें. टूरिस्ट के साथ किसी तरह की ठगी ना हो. लपाकागिरी करने वाले लोगों पर भी नकेल कसी जाएगी.

Last Updated : Feb 22, 2023, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.