उदयपुर. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी के मेवाड़ दौरे के बाद अब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी गुरुवार को मेवाड़ के दौरे पर आ रही हैं. राजे के इस दौरे को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. लेकिन सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बाद अब वसुंधरा का ये दौरा किसी बड़े सियासी मंशा को साधने के लिए होने जा रहा है.
दो दिवसीय मेवाड़ दौरे पर आएंगी राजे - पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को दो दिवसीय मेवाड़-वागड़ के दौरे पर आ रही हैं. इस बार के दौरे में राजे डूंगरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगी. वहीं, उदयपुर में रात्रि विश्राम करेंगी. हालांकि, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी के दौरे के दो दिन बाद वसुंधरा के इस दौरे को लेकर एकाएक सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.
सियासी नब्ज टटोलने आ रहीं राजे - वहीं, बताया गया कि वसुंधरा राजे गुरुवार को जयपुर से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जहां पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद राजे यहां से सीधे डूंगरपुर के आसपुर के लिए रवाना होंगी. आसपुर में वो एक भागवत कथा के कार्यक्रम में शामिल होंगी, लेकिन सियासी जानकार इस दौरे को लेकर कई कयास लगा रहे हैं. सियासी जानकारों की मानें तो मेवाड़ की सियासी नब्ज को टटोलने और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के लिए राजे यहां आ रही हैं, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्रवार रणनीति बनाई जा सके. गौर हो राजे का पिछले दो माह में ये दूसरा मेवाड़ दौरा है.
इसे भी पढ़ें - Special : जानें क्यों राजस्थान की राजनीति में भाजपा के लिए जरूरी हैं राजे ?
जोशी के बाद अब राजे - आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मेवाड़ के सियासी नब्ज को टटोलने के लिए हाल ही में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मेवाड़ आए थे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर स्थानीय समीकरणों को लेकर उनसे चर्चा की थी. वहीं, जोशी के उदयपुर पहुंचने पर उनका डबोक एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया गया था. साथ ही राजसमंद में उनकी मौजूदगी में राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.