उदयपुर. शहर में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को उदयपुर पुलिस (Fake PoliceMan Arrested in Udaipur) ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर लाखों रुपयों के आभूषण और मोटरसाइकिल की ठगी करने की बात स्वीकार की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
कुछ दिनों पहले सवीना थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी व्यापारी ने मामला दर्ज करवाया था. व्यापारी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 13 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति उसके दुकान में सोने की चेन खरीदने के लिए आया. उसने अपने आप को पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर बताया. इसके बाद आरोपी दुकान पर सोने की चेन देखने लगा. इस दौरान उसने एक चेन अपने गले में पहन ली और व्यापारी को दूसरी चेन देने को कहा. आरोपी ने दोनों चेनों को खरीदने की बात कही. उसने कहा कि पैसे उसकी स्कूटी में है, जो दुकान के बाहर खड़ी है. इसके बाद आरोपी दोनों सोने की चेन लेकर बाहर आया और रफूचक्कर हो गया.
पढ़ें. शादी करने के लिए फर्जी कांस्टेबल बनकर कर रहा था अवैध वसूली, ट्रैफिक पुलिस ने दबोचा
व्यापारी की रिपोर्ट पर जांच के लिए पुलिस विभाग ने टीम गठित की. मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार (Fraud By pretending to be Policeman In udaipur) को देवेंद्र सिंह (30) को गिरफ्तार किया. आरोपी ने शोभागपुरा इलाके से पिछले दिनों टेस्ट ड्राइव के नाम पर मोटरसाइकिल लेकर फरार होने और ज्वेलर्स की दुकान से 5 लाख रुपए की सोने की चेन और दो पहिया वाहन चुराना स्वीकार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.