उदयपुर. जिले में सोमवार को एसीबी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. रिश्वत राशि लेते हुए 2 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया (2 arrested in bribe case in Udaipur) है. उदयपुर की एसीबी टीम ने उदयपुर के कोटडा उपकारागृह में कार्यरत उपकारापाल व एक अन्य दलाल को गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी के अनुसार जेल में बंद कैदी को सुविधा देने के लिए 5 हजार की मांग की. ऐसे में परिवादी से आरोपियों द्वारा 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रेप किया गया है.
एसीबी की स्पेशल यूनिट उदयपुर को परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके भाई को कारागृह में परेशान नहीं करने की एवज में और अच्छे खाने की सुविधा देने के लिए रिश्वत राशि की मांग की गई. इस रिश्वत राशि की मांग धर्मवीर उपकारापाल द्वारा उसके एक दलाल साथी करणवीर से परिवादी से हजार रुपए मांग कर परेशान किया जा रहा था. ऐसे में एसीबी की टीम द्वारा सोमवार को पूरे मामले का सत्यापन करवाया गया. जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसबी की टीम ने दोनों लोगों से 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. फिलहाल एसीबी की टीम दोनों लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.