उदयपुर. जिले के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्टस कॉलेज में एक हॉल का नाम बदलने को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां विवाद के बाद गुरुवार को मामला कुछ इस कदर बढ़ गया कि आक्रोशित एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया.
वहीं हंगामे को देखते हुए मामला शांत कराने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. दरअसल, आर्टस कॉलेज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉल के नाम के जगह एनएसयूआई पदाधिकारियों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू हॉल नाम का एक पोस्टर लगा दिया.
वहीं इसके विरोध में गुरुवार को एबीवीपी के कार्यकर्ता आर्ट्स कॉलेज पहुंचे और कॉलेज डीन साधना कोठारी के साथ जमकर बहस की. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देख एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी बाहर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे. पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं की यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ बहस इतनी बढ़ गई कि पुलिस को मामला शांत करवाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और आधा दर्जन छात्र नेताओं को पुलिस ने घसीट कर बाहर निकाला.
वहीं बढ़ते विवाद के बाद पुलिस ने मामला शांत करवाने के लिए केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष निखिल राज सिंह राठौड़, पूर्व अध्यक्ष हिमांशु बागड़ी, लॉ कॉलेज अध्यक्ष गौरव जैन सहित कुल पांच छात्र नेताओं को हिरासत में लिया. इस पूरे हंगामे में एबीवीपी पदाधिकारियों की पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक हुई.