उदयपुर. लेक सिटी में कोरोना मरीजों की संख्या जहां पिछले कुछ दिनों काफी बढ़ गई थी. वहीं, अब दिनों-दिन संक्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. साथ ही राहत देने वाली बात ये भी है कि यहां लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर भी अंकुश लग गया है.
पढ़ें: प्रदेश में चुनिंदा सूखे ट्यूबवेल की स्टडी से बनेगा 'वाटर रिचार्ज प्लान'
राजस्थान में उदयपुर कोरोना संक्रमण के बाद रिकवरी के मामले में टॉप-3 शहरों में शामिल हो गया है. उदयपुर में सोमवार तक कुल 587 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 520 मरीज अब स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं, इनमें 492 मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ्य करके घर भी भेजा जा चुका है.
इस तरह अब तक करीब 90 फीसदी कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. हालांकि, सोमवार को उदयपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने भी आया है. इसके साथ ही उदयपुर में अब कोरोना के 63 एक्टिव केस हैं.
पढ़ें: लॉकडाउन में ई-पंचायत से मिली विकास कार्यों को गति: डिप्टी सीएम पायलट
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या उदयपुर में लगातार बढ़ रही थी. है लेकिन, पिछले कुछ दिनों से कुछ ही मरीज सामने आ रहे हैं. इससे पहले लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से उदयपुर राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में तीसरे स्थान पर आ गया था. लेकिन, अब यहां लगातार मरीज ठीक हो रहे हैं. वहीं, नए मरीजों की बढ़ती संख्या पर लगाम लग गई है.