उदयपुर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को उदयपुर में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ और एक दिन में अब तक के सबसे अधिक 79 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, जिसके बाद में उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1250 हो गई है.
पढ़ें: Special: खाकी के प्यार-दुलार से लौटी विक्षिप्त की याददाश्त, 10 साल पहले बिछड़े परिवार से मिलाया
बुधवार को सामने आए कोरोना मरीजों को चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही सभी कोरोना मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें: राजभवन ने तीसरी बार लौटाया सत्र बुलाने का प्रस्ताव, CM गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
वहीं, लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही शहर में एक बार फिर रेंडम सैंपलिंग बढ़ाने की भी बात कही है, जिससे उदयपुर में कम्युनिटी स्प्रेड को रोका जा सके. साथ ही जिला प्रशासन भी पूरी तरह हरकत में आ गया है. उदयपुर के कलेक्टर चेतन देवड़ा ने भी बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और अनलॉक में दी जा रही है छूट में कमी करने का भी फैसला लिया.
राजस्थान में बुधवार को सामने आए 1144 नए कोरोना मरीज
राजस्थान में बुधवार को 1144 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 39,780 हो गई है. वहींं, प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 654 पर पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 14,73,98 सैंपल लिए गए हैं. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 10,817 एक्टिव केस हैं