उदयपुर. लेकसिटी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. उदयपुर में शनिवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. शनिवार दोपहर तक उदयपुर में 33 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 863 हो गई हैं.
पढ़ें: SPECIAL: ऑनलाइन क्लास किसी के लिए सपना, तो किसी के स्वास्थ्य पर भारी
बता दें कि शनिवार को सामने आए 33 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 16 पहले कोरोना संक्रमित मिले मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. वहीं, 33 में 10 कोरोना वॉरियर्स भी शनिवार को कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें 5 पुलिसकर्मी और 5 मेडिकल स्टाफ शामिल है.
चिकित्सा विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. साथ ही चिकित्सा विभाग नए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच कर रहा है.
पढ़ें: Exclusive: आलाकमान की नजरों में खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने के लिए गहलोत ने लिखी पटकथा- राठौड़
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए घर रहने की अपील की है. उनका कहना है कि उदयपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में हमें ज्यादा सतर्क रहने की और इस कोरोना महामारी से डरने की जरूरत है.
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 23344
राजस्थान में शनिवार दोपहर तक 170 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 23,344 हो गया है. वहीं, 2 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई है. इससे प्रदेश में मरीजों के मौत का आंकड़ा 499 पर पहुंच चुका है. प्रदेश में अब तक 17,634 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 17286 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 5211 एक्टिव केस हैं.