ETV Bharat / state

तेज रफ्तार वैन का कहर, ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर, एक महिला समेत दो लोग घायल - तेज रफ्तार वैन का कहर

उदयपुर में एक कैश डिलीवरी वैन ने एक सब्जी विक्रेता और 5 से 7 लोगों को टक्कर मार दी. इसमें दो महिलाएं और एक पुरुष घायल हो (3 injured as uncontrolled van hit them) गया. चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि ड्राइवर के अवकाश पर होने के चलते कैशियर गाड़ी चला रहा था. हादसे के दौरान चालक का पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर दब गया था.

3 injured as uncontrolled van hit them in Udaipur
तेज रफ्तार वैन का कहर, ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर, एक महिला समेत दो लोग घायल
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 4:47 PM IST

उदयपुर. शहर में गुरुवार को एक दर्दनाक भीषण सड़क हादसा सामने आया. शहर के सेक्टर 3 रिलायंस डिपार्टमेंटल के बाहर एक कैश डिलीवरी वैन ने रिलायंस डिपार्टमेंट के बाहर खड़े सब्जी विक्रेताओं को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में दो महिलाएं और एक पुरुष घायल हो (3 injured as uncontrolled van hit them) गए. वाहन की चपेट में आने के कारण एक महिला का पैर कट गया.

हादसे में बैंक से केश कलेक्ट करने वाली गाड़ी ने सब्जी विक्रेता सहित रोड किनारे खड़ी 5 से 7 गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर मारी है. सेवाश्रम की ओर से वैन होटल प्राइड के बाहर लगे ब्रेकर के वहां से अनियंत्रित हुई. इसके बाद वैन सीधे लेफ्ट से फुटपाथ पर चढ़ गई. प्रत्यशदर्शियों की माने तो बैंक में कैश सप्लाई करने वाली उस वैन की स्पीड 80 से ज्यादा थी. घटना की सूचना मिलने के बाद हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा सहित जाप्ता पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

पढ़ें: कोटा से सतना आ रही तेज रफ्तार बस पलटी, 45 से अधिक यात्री घायल, 6 गंभीर

वैन ड्राइवर के छुट्‌टी पर होने के कारण गुरूवार को कैशियर गाड़ी चला रहा था. अचानक ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबने से यह हादसे की होने की बात सामने आई है. पुलिस ने वैन चला रहे युवक राजेन्द्र सिंह को हिरासत में लिया है. वैन में उस वक्त 2 लोग मौजूद थे. थानााधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कंपनी के संबंधित अधिकारियों को भी सूचना दी गई है. हादसे के बाद सभी वाहनों के मौके से हटा दिया गया है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उदयपुर. शहर में गुरुवार को एक दर्दनाक भीषण सड़क हादसा सामने आया. शहर के सेक्टर 3 रिलायंस डिपार्टमेंटल के बाहर एक कैश डिलीवरी वैन ने रिलायंस डिपार्टमेंट के बाहर खड़े सब्जी विक्रेताओं को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में दो महिलाएं और एक पुरुष घायल हो (3 injured as uncontrolled van hit them) गए. वाहन की चपेट में आने के कारण एक महिला का पैर कट गया.

हादसे में बैंक से केश कलेक्ट करने वाली गाड़ी ने सब्जी विक्रेता सहित रोड किनारे खड़ी 5 से 7 गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर मारी है. सेवाश्रम की ओर से वैन होटल प्राइड के बाहर लगे ब्रेकर के वहां से अनियंत्रित हुई. इसके बाद वैन सीधे लेफ्ट से फुटपाथ पर चढ़ गई. प्रत्यशदर्शियों की माने तो बैंक में कैश सप्लाई करने वाली उस वैन की स्पीड 80 से ज्यादा थी. घटना की सूचना मिलने के बाद हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा सहित जाप्ता पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

पढ़ें: कोटा से सतना आ रही तेज रफ्तार बस पलटी, 45 से अधिक यात्री घायल, 6 गंभीर

वैन ड्राइवर के छुट्‌टी पर होने के कारण गुरूवार को कैशियर गाड़ी चला रहा था. अचानक ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबने से यह हादसे की होने की बात सामने आई है. पुलिस ने वैन चला रहे युवक राजेन्द्र सिंह को हिरासत में लिया है. वैन में उस वक्त 2 लोग मौजूद थे. थानााधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कंपनी के संबंधित अधिकारियों को भी सूचना दी गई है. हादसे के बाद सभी वाहनों के मौके से हटा दिया गया है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.