उदयपुर. आरपीएससी की ओर से आयोजित सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में सुखेर थाना क्षेत्र के एक होटल से पकड़े गए 10 लोगों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया (5 day remand to 10 accused in paper leak case) है. इस मामले में अब तक 57 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं. सुखेर थाना क्षेत्र के होटल हिमांशी से 10 लोग गिरफ्तार किए गए थे.
पुलिस इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से पूछताछ करने के साथ पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि जिन लोगों की पुलिस रिमांड की अवधि आज खत्म हुई है. उनके दोबारा से रिमांड अवधि ली गई है. इस मामले में 46 अभ्यर्थियों के साथ 9 अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें चार सरकारी कर्मचारियों के साथ ही दो एमबीबीएस के छात्र शामिल हैं.
पढ़ें: बिना सरकारी प्रोटेक्शन व मिलीभगत नहीं हो सकते पेपर लीक, ये हमारा फेलियर: गुढ़ा
इस बीच सभी आरोपियों का जालोर कनेक्शन सामने आया है. यानी सभी आरोपी जालोर जिले के आसपास के रहने वाले हैं. एसपी ने आगे बताया कि सभी लोगों का एग्जाम सेंटर उदयुपर था और जो अलग-अलग वाहनों से उदयपुर आए थे. इसके बाद बकरिया थाने के पास पुलिस ने बस को पकड़ा था. जिसमें सभी अभ्यर्थी पेपर सोल्व कराते हुए नजर आए थे.
पुलिस ने दो और लोगों को पकड़ा- बुधवार देर रात हिरणमगरी पुलिस ने मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सरोज के पिता सुखराम और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. सुखराम भी सेकंड ग्रेड का टीचर बताया जा रहा है. सुखराम बिश्नोई ने बेटी को पास कराने के लिए सुरेश विश्नोई से सौदा किया था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ करने पर पकड़ी गई महिला अभ्यर्थियों ने बताया कि 3 अभ्यर्थियों के लिए उनके पति ने जबकि 4 अभ्यर्थियों के लिए उनके माता-पिता ने पेपर खरीदे थे. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है.