टोंक. जिले के पुरानी टोंक थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो पक्षों की आपसी कहासुनी ने देखते ही देखते बड़े विवाद का रूप ले लिया. इस दौरान एक पक्ष की ओर से धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे मौके पर इलाज के लिए सआदत अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
दरअसल, बमोर गेट क्षेत्र के बटवालान मोहल्ले में सोमवार की रात को दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान मोहल्लेवासियों की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया था. लेकिन मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे इस मामले को लेकर कुछ लड़कों ने एक युवक नदीम को घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों में चाकू सहित अन्य धारधार हथियारों का इस्तेमाल किया गया. जिसमें 30 वर्षीय मोहम्मद नदीम पुत्र अब्दुल अजीज और चार अन्य युवक घायल हो गए. विवाद की सूचना मिलने पर पुरानी टोंक पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सआदत अस्पताल पहुंचाया. जहां काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
पढ़ें- आबकारी टीम के साथ दबिश देने गए युवक की शराब माफिया ने निर्ममता से की हत्या
इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल में पुलिस और आरएसी का जाप्ता तैनात करवाया गया. वहीं, घायल नदीम की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जयपुर के लिए रेफर करने को बोल दिया. लेकिन इस बीच ही उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी सट्टा सहित अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं, जिनसे सारा मोहल्ला परेशान है. इन आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मामले की जानकरी मिलते ही एएसपी विपिन शर्मा, डीएसपी चंद्र सिंह रावत पुलिस जाप्ते के साथ अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.