ETV Bharat / state

रोडवेज बस की चपेट में आने से किशोरी की दर्दनाक मौत, NH पर ढाई घंटे तक लगा रहा जाम

राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर-कोटा पर लोक परिवहन बस की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए. इस दौरान ढाई घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा.

tonk news, young girl died
रोडवेज बस की चपेट में आने से किशोरी की दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 11:04 AM IST

टोंक. राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर-कोटा पर गांव सोयला के समीप बस से उतरते वक्त एक 17 वर्षीय बालिका असंतुलित होकर गिर जाने से लोक परिवहन बस के पीछे के टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई. यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. भीड़ काफी आक्रोश दिखाई दी. गांव वालों का कहना था कि आए दिन ऐसी दुर्घटना होती रहती है. इसलिए बस स्टैंड होना आवश्यक है. भीड़ मुआवजे की भी मांग करने लगी. आक्रोशित भीड़ एकत्रित होने से राष्ट्रीय राजमार्ग जाम लग गया, जो ढाई घंटे तक जाम रहा.

रोडवेज बस की चपेट में आने से किशोरी की दर्दनाक मौत

जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ताराचंद जाट और बरौनी थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई जाब्ता के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस उपाधीक्षक ताराचंद जाट लोगों को समझाने लगे. लोगों को समझाइश के बाद हाईवे का जाम खोला गया. बरौनी थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि आरती पुत्री नारायण खटीक उम्र 17 साल निवासी सोहेला किसी काम से जयपुर गई हुई थी और वापस लौटते वक्त गांव सोयला के समीप हादसे का शिकार हो गई.

यह भी पढ़ें- बीडी कल्ला ने केंद्र से जल जीवन मिशन में 90% अनुदान की मांग की, कहा- प्रदेश के हितों के लिए तोड़नी होंगी पक्ष-विपक्ष की दीवारें

इस दौरान देखते-देखते काफी भीड़ एकत्रित हो गई और हाईवे को जाम कर दिया. हालांकि बाद में अधिकारियों की समझाइश के बाद हाईवे खोल दिया गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सहादत अस्पताल टोंक मुर्दाघर में रखवाया है और बस को जब्त कर बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं गांव में खबर की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई.

टोंक. राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर-कोटा पर गांव सोयला के समीप बस से उतरते वक्त एक 17 वर्षीय बालिका असंतुलित होकर गिर जाने से लोक परिवहन बस के पीछे के टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई. यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. भीड़ काफी आक्रोश दिखाई दी. गांव वालों का कहना था कि आए दिन ऐसी दुर्घटना होती रहती है. इसलिए बस स्टैंड होना आवश्यक है. भीड़ मुआवजे की भी मांग करने लगी. आक्रोशित भीड़ एकत्रित होने से राष्ट्रीय राजमार्ग जाम लग गया, जो ढाई घंटे तक जाम रहा.

रोडवेज बस की चपेट में आने से किशोरी की दर्दनाक मौत

जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ताराचंद जाट और बरौनी थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई जाब्ता के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस उपाधीक्षक ताराचंद जाट लोगों को समझाने लगे. लोगों को समझाइश के बाद हाईवे का जाम खोला गया. बरौनी थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि आरती पुत्री नारायण खटीक उम्र 17 साल निवासी सोहेला किसी काम से जयपुर गई हुई थी और वापस लौटते वक्त गांव सोयला के समीप हादसे का शिकार हो गई.

यह भी पढ़ें- बीडी कल्ला ने केंद्र से जल जीवन मिशन में 90% अनुदान की मांग की, कहा- प्रदेश के हितों के लिए तोड़नी होंगी पक्ष-विपक्ष की दीवारें

इस दौरान देखते-देखते काफी भीड़ एकत्रित हो गई और हाईवे को जाम कर दिया. हालांकि बाद में अधिकारियों की समझाइश के बाद हाईवे खोल दिया गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सहादत अस्पताल टोंक मुर्दाघर में रखवाया है और बस को जब्त कर बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं गांव में खबर की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.