ETV Bharat / state

टोंक में 16 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने के बाद हड़कंप, WHO की टीम ने कलेक्टर से की चर्चा

author img

By

Published : Apr 3, 2020, 9:07 PM IST

टोंक जिले से एक बुरी खबर सामने आई. जिले में 16 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद WHO की टीम खुद यहां पहुंची. टीम ने जिला कलेक्टर और मेडिकल अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कोरोना से बचाव और एहतियातन उपायों पर चर्चा की.

टोंक की खबर, corona tests
जिला कलेक्टर से चर्चा करती WHO की टीम

टोंक. जिले में 16 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने के बाद WHO की टीम शुक्रवार को वहां पहुंची. टीम ने जिला कलेक्टर और मेडिकल अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कोरोना से बचाव और एहतियातन उपायों पर चर्चा की.

टोंक में 16 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने के बाद हड़कंप

स्थिति की जायजा लेने डब्लूएचओ के एसआरटीएल डॉ. राकेश विश्वकर्मा एवं एसएमओ डॉ.अनुरोध तिवाडी पहुचें. डब्लूएचओं की टीम चिकित्सा विभाग की मॉनिटरिंग कर चिकित्सा दलों के साथ कार्य कर रहे हैं. साथ ही संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं जोन अजमेर ने भी निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. ज्वाइंट डायरेक्टर राईट टू हेल्थ डॉ. सुनील सिंह ने भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

2 दिन मे 16 कोरोना पोजिटिव केस

3 अप्रैल को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आए व्यक्तियों के सम्पर्क में आए लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा. जिला कलेक्टर के.के. शर्मा ने बताया कि गुरुवार को तबलीगी जमात से आए व्यक्तियों के सम्पर्क में आए लोगों को ट्रेस कर 88 व्यक्तियों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती कर सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें 12 व्यक्ति पोजिटिव आए है. निजामुद्दीन मरकज से आये 5 जनों में से चार जने कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे. एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन पांचों को जयपुर रेफर कर दिया गया था.

कुल सैम्पल 149, कोरोना पोजिटिव 16, नेगेटिव 131, पेन्डिग 2-

शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 149 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जिनमें 16 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाए गए है, जिनमे से 4 तबलीगी जमात वाले और 12 व्यक्ति तबलीगी जमात से आए व्यक्तियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान में जिले में कोविड-19 रोग के बचाव रोकथाम व नियंत्रण हेतु घर-घर सर्वे एवं स्क्रिनिंग की जा रही है. गुरूवार को सघन सर्वे के लिए शहर में 256 टीमों का गठन किया गया. इन्होंने 11,000 घरों का सर्वे कर 60,000 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की.

टोंक. जिले में 16 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने के बाद WHO की टीम शुक्रवार को वहां पहुंची. टीम ने जिला कलेक्टर और मेडिकल अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कोरोना से बचाव और एहतियातन उपायों पर चर्चा की.

टोंक में 16 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने के बाद हड़कंप

स्थिति की जायजा लेने डब्लूएचओ के एसआरटीएल डॉ. राकेश विश्वकर्मा एवं एसएमओ डॉ.अनुरोध तिवाडी पहुचें. डब्लूएचओं की टीम चिकित्सा विभाग की मॉनिटरिंग कर चिकित्सा दलों के साथ कार्य कर रहे हैं. साथ ही संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं जोन अजमेर ने भी निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. ज्वाइंट डायरेक्टर राईट टू हेल्थ डॉ. सुनील सिंह ने भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

2 दिन मे 16 कोरोना पोजिटिव केस

3 अप्रैल को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आए व्यक्तियों के सम्पर्क में आए लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा. जिला कलेक्टर के.के. शर्मा ने बताया कि गुरुवार को तबलीगी जमात से आए व्यक्तियों के सम्पर्क में आए लोगों को ट्रेस कर 88 व्यक्तियों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती कर सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें 12 व्यक्ति पोजिटिव आए है. निजामुद्दीन मरकज से आये 5 जनों में से चार जने कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे. एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन पांचों को जयपुर रेफर कर दिया गया था.

कुल सैम्पल 149, कोरोना पोजिटिव 16, नेगेटिव 131, पेन्डिग 2-

शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 149 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जिनमें 16 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाए गए है, जिनमे से 4 तबलीगी जमात वाले और 12 व्यक्ति तबलीगी जमात से आए व्यक्तियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान में जिले में कोविड-19 रोग के बचाव रोकथाम व नियंत्रण हेतु घर-घर सर्वे एवं स्क्रिनिंग की जा रही है. गुरूवार को सघन सर्वे के लिए शहर में 256 टीमों का गठन किया गया. इन्होंने 11,000 घरों का सर्वे कर 60,000 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.