टोंक. शहर में दिनों दिन बढ़ रही बेतहाशा गर्मी से बदहाल बेजुबान पक्षियों के लिए हिंदू और मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोग एक साथ नजर आए. बेजुबान पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने को लेकर पीपुल फॉर एनिमल्स ने टोंक की ऐतिहासिक ईदगाह में परिंडे बांधे. इस दौरान पीपुल फॉर एनिमल्स के अध्यक्ष बाबूलाल जाजू भी मौजूद रहे. दरअसल, टोंक जिला मुख्यालय पर पीपुल फॉर एनीमल्स और श्री दादू पर्यावरण संस्थान की ओर से टोंक की सबसे बड़ी ईदगाह में पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर परिंडा अभियान को आगे बढ़ाया गया.
इनका कहना रहा कि सबसे बड़ा धर्म यही होता है. शहर के सबसे बड़े ईदगाह मैदान के पेड़ों पर गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों को पानी पिलाने के लिए उद्देश्य से परिंडे बांधकर राजस्थान में पक्षियों की सुरक्षा और संरक्षा का संदेश दिया है. साथ ही काफिला जामा मस्जिद के इमाम मौलवी मोहम्मद सईद ने भी परिंडे बांधकर टोंक के लोगों से अपील की कि इंसानियत के नाते बेजुबान पक्षियों के लिए अपने घरों पर परिंडे बांधे. ताकि गर्मी के दिन में किसी भी पक्षी को परेशान ना होना पड़े.