टोंक. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल देवली के आरटीसी परिसर में नोर्थ सेक्टर वॉलीबॉल इंटर यूनिट टूर्नामेंट 2019 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की शुरुआत बल के डीआईजी और प्राचार्य दिग्विजय कुमार सिंह ने विधिवत घोषणा के साथ की.
वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल प्रत्येक व्यक्ति के मनोरंजन के साथ-साथ स्वस्थ रहने का सहज और सरल माध्यम है. जबकि किसी बल के सुरक्षाकर्मी के लिए खेल का महत्व सामान्य व्यक्ति की तुलना में ज्यादा होता है. इसी खेल के आधार पर जवान चुस्त-दुरुस्त रहता है. टूर्नामेंट की शुरुआत से पूर्व सहायक कमांडेंट हनुमान सिंह ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना और इमानदारी से खेलने की शपथ दिलाई.
उद्घाटन मैच में देवली सीआईएसएफ की टीम ने टॉस जीता. जिसका मुकाबला हरियाणा एंड पंजाब सिविल सेक्टर चंडीगढ़ की टीम से हुआ. जिसमें देवली सीआईएसएफ की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. जबकि हरियाणा एंड पंजाब चंडीगढ़ ने मैच पर कब्जा कर लिया. इसी प्रकार सीआईएसएफ की बहरोड़, हिमाचल प्रदेश की टीम के बीच में भी मुकाबले हुऐ.
पढ़ेंः स्पेशल: पिता करते हैं कृष्ण भक्ति तो फिरोज क्यों नहीं बन सकता Professor...ग्रामीणों ने किया सवाल
उद्घाटन मैच के दौरान मौके पर वरिष्ठ कमाण्डेंट डॉ.भूपेंद्र सिंह, उप कमाण्डेंट नवीन कुमार, सहायक कमाण्डेंट, जगराज मीणा, हरभजन लाल मीणा, अनीता दलाल सहित बल के सदस्यों द्वारा खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए उपस्थित रहे. इनकी हौसला अफजाई से खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन में चार चांद लग गए.