टोंक. जिले के मालपुरा कस्बे के नागोरी मोहल्ले में रविवार को दो समुदाय के लोग मामूली विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और पथराव भी हुए, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. वहीं, घटना के एक दिन बाद सोमवार को गुर्जर नेता विजय बैंसला जख्मियों से मिलने गुर्जर मोहल्ले पहुंचे. यहां वो पीड़ित परिवारों और घायलों से मिलने के बाद राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से पीड़ितों को अविलंब सुरक्षा देने की मांग किए, साथ ही गहलोत सरकार को चेतावनी भी दी.
गहलोत सरकार को चेताया : बैंसला ने कहा कि पुलिस का मौके पर देर से पहुंचना भी एक बड़ी चूक है. वहीं, आगाह किया कि छबड़ा जैसी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि छबड़ा में मददगारों और पीड़ितों को ही आरोपी बना दिया गया था. मालपुरा के अस्पताल पंहुचे बैंसला ने पहले पीड़ित परिवारों की महिलाओं और घायलों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद कुछ बालिकाएं उनके सामने आई और वो रोने लगी. इस दौरान पीड़ितों ने उन्हें पत्थरबाजी और आगजनी के वीडियो भी दिखाए. इस पर बैंसला ने मालपुरा में स्थायी चौकी के साथ ही घटना वाले क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए की मांग की और कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
इससे पहले मालपुरा पहुंचे स्थानीय विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने भी घटनास्थल का मुआयना कर घायलों व उनके परिजनों से मुलाकात की. वहीं, राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार पलायन को मजबूर हो रहे हैं. लेकिन राज्य की गहलोत सरकार इस ओर ध्यान देने की बजाय वोट बैंक को दुरुस्त करने में व्यस्त है. इतना ही नहीं, आगे उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि आखिर पुलिस को मौके पर आने में देर क्यों और कैसे हो गई? वहीं, इस मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी की.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Ruckus: टोंक में दो समुदायों के बीच झड़प में 10 को हिरासत में लिया, हालात सामान्य...आला अफसर पहुंचे दौरे पर
इससे पहले टोंक के मालपुरा में ईद के अगले दिन तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाने की शिकायत करने के बाद हुए दंगे में पुलिस के जवानों सहित कई लोग घायल हुए थे. उसके बाद देर रात मालपुरा में धारा 144 लगा दी गई. वहीं, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने मालपुरा के अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की थी और कहा था कि मालपुरा में हालात नियंत्रण में है और शांति बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं.
संवेदनशील माने जाने वाले मालपुरा में एक बार फिर से दो पक्षों के लोगों के बीच लाठी-भाटा जंग हुई है. हथियारों के साथ लोग सड़क पर नजर आए तो छतों से ईट और पत्थर बरसाए गए. यहां तक की पुलिस पर भी पथराव हुए. घटना के बाद मौके पर संभागीय सयुक्त बीएल मेहरा और IG अजमेर रूपिंदर सिंह भी मालपुरा पंहुचे, जिन्होंने जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के साथ घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही पुलिस अधिकारियों से भी पूरे घटना की जानकारी ली. इस दौरान ASP राकेश बैरवा, CO मालपुरा सुशील मान भी मौजूद रहे.