टोंक. राजस्थान में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को टोंक में दो महिला मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी. दोनों महिलाएं आईसीयू में भर्ती थी. सरकारी आंकड़ों में मरने वालों की संख्या को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है. लेकिन अधिकारियों ने अस्पताल में दो कोविड़ रोगियों की मौत की पुष्टि की हैं. वहीं जिले में रविवार को 95 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए. इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1784 पहुंच गयी है. बीते 9 दिनों में 1300 से अधिक कोरोना पेशेंट सामने आए हैं.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 15809 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 514437
राजस्थान कोरोना अपडेट
राजस्थान में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 15809 नए मामले देखने को मिले हैं. वहीं बीते 24 घंटों में 74 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक इस बीमारी से 3601 मरीज दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 514437 पहुंच गया है.
राहत भरी खबर यह है कि रविवार को 6649 मरीज इस बीमारी से रिकवर हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 136702 पहुंच गई है.