निवाई (टोंक). नकली देशी घी बनाने एवं उसका व्यापार करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अनुसंधान अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि बुधवार को खण्देवत रोड स्थित आसजी की ढाणी में विभिन्न प्रकार के प्रचलित ब्रांड के नाम से नकली देशी घी बनाने फैक्ट्री पर पुलिस जाप्ते के साथ थानाधिकारी अजय कुमार द्धारा छापेमारी की गई थी.
यहां पर विभिन्न प्रकार के ब्रांड के नाम से 651 किलो के तैयार नकली देशी घी के पैकेट मिले थे. छापामारी में पुलिस ने मौके से नकली देशी घी बनाने के लिए वनस्पति घी, रिफाइंड तेल, देशी घी का एसेंस सहित विभिन्न प्रकार का सामान और प्रचलित ब्रांडों के लाखों खाली पैकेट भी जब्त किए गए थे. आरोपियों द्धारा नकली देशी घी को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग नाम से बेचा जा रहा था.
पढ़ें: जयपुर: बिना मास्क लगाए तेज गति में बाइक दौड़ाने वाले युवकों ने रोके जाने पर पुलिस टीम पर किया हमला
भाटी ने बताया कि नकली देशी घी बनाकर लोगों के साथ साथ खिलवाड़ करने के आरोप में फैक्ट्री मालिक पदमचंद जैन पुत्र महावीर प्रसाद जैन निवासी जमात निवाई और श्रमिक विजय पुत्र रामप्रकाश शर्मा निवासी कृष्णा कॉलोनी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से नकली घी बनाकर कहां कहां सप्लाई किया जा रहा था और इस नकली घी के कारोबार में कौन-कौन लोग लिप्त है सहित कई जानकारी जुटाई जाएगी.
पुलिस प्रशासन ने नियम तोड़ने वालों के काटे चालान
देवली. रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में कोरोना गाइडलाइन की पालना और तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा सख्ती दिखाते हुए शहर कई चौराहों पर नाकेबंदी कर वाहनों की संघन जांच की गई. वहीं बाजार व गली मोहल्लो में पुलिस द्वारा गस्त कर कोरोना गाइडलाइन की पालना का जायजा लिया गया.
पढ़ें: राजस्थान में रेंग रहा है 18+ वैक्सीनेशन...5 दिन में लगे महज 1.50 लाख टीके
इस दौरान जहां पुलिस व प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगो के चालान काट कर जुर्माना वसूला. पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा बेवजह सड़कों पर घूमने व सोशियल डिस्टेसिंग की पालना का उल्लंघन करने पर 43 लोगों के चालान काटे और 4 हजार 300 रुपए वसूले. इसी प्रकार एमवी एक्ट के तहत 14 दुपहिया व 12 चौपाहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई. वहीं 20 दुपहिया वाहन जब्त किए गए. साथ ही 3 हजार 800 रुपए जुर्माना राशि वसूली. सार्वजनिक स्थान पर थूकने के आरोप में भी दो चालान किए गए.
पेटिंग के जरिए कोरोना के प्रति किया जागरूक
देवली. कोरोना के बढ़ते मामलों को चलते प्रशासन लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने और सरकार की ओर से जारी की गई रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइंस की पालना करने के लिए अपील कर लोगों को समझाइश कर रहा है. शहर में वैश्विक महामारी कोरोना से आमजन को जागरूक करने के लिए पेन्टर शिवा आर्ट की ओर से पालिका क्षेत्र के मुख्य चौराहों एवं मुख्य स्थानों पर कोरोना जागरूकता के संदेश पेटिंग बनाकर लिखे जा रहे हैं.