निवाई (टोंक). सूने मकान से चोरी करने वाले चोर और चोरी का सामान खरीदने के आरोप में निवाई पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी अजय कुमार मीणा ने बताया कि 11 फरवरी 2021 को गणेश पुत्र रामगोपाल शर्मा हाल निवासी वार्ड नंबर एक गुर्जरों का मौहल्ला जमात निवाई ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि मेरे सूने मकान के कमरे में रखी अलमारी से एक तोले सोने का मंगलसूत्र, कानों की दो सोने की बालिया, सोने के टोप्स, सोने-चांदी की अंगूठी, सोने की नाक की बाली, 300 ग्राम चांदी पायजेब, बच्चों की पायजेब, दो चांदी सिक्के, दो हाथ की घड़ियां और चार-पांच हजार रुपए चुराकर फरार हो गए थे.
इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर एक विशेष टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई. सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि बस स्टैंड स्थित अस्थाई रैन बसेरे में संदिग्ध व्यक्ति सो रहा है. पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची और संदिग्ध जावेद पुत्र अनवर खान उम्र 22 वर्ष निवासी गांव जोलापुरा श्योपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान जावेद खान ने स्वीकार किया कि गणेश शर्मा के सूने मकान की रैकी कर चोरी करना कबूला.
यह भी पढ़ें- अजमेर: रूबी क्रेडिट सोसाइटी के डायरेक्टर राहुल दवे पर इस्तगासा के जरिए हुआ मुकदमा दर्ज
साथ ही जावेद ने अन्य थाना क्षेत्र में भी कई वारदातें करना बताया है, जिसमें टीम अनुसंधान कर रही है. इसके बाद पुलिस ने सामान खरीदने वाले नवरतन पुत्र पूरणमल रैगर उम्र 22 वर्ष निवासी दरोगा जी के नोहरे के पास वार्ड नंबर 12 रैगरों का मौहल्ला के घर पहुंच कर नवरतन से चोरी का सामान बरामद किया और उसे धारा 411 के तहत गिरफ्तार किया है. उक्त प्रकरण में लगातार अनुसंधान जारी है.