टोंक. देश में भले ही तीन तलाक का कानून बन गया हो,लेकिन ट्रिपल तलाक के मामले आज भी सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में टोंक में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जिसमें पीड़िता ने पति के खिलाफ ट्रिपल तलाक का मामला दर्ज करवाया है. टोंक में ट्रिपल तलाक का पहला मामला है.
पीड़िता ने बताया, कि शादी के बाद ससुराल वाले उसे काफी परेशान करते थे. जिसको लेकर दिसम्बर 2019 में महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने राजीनामा करवाया और ससुराल चली गई. वहीं कुछ दिन बाद 16 दिसम्बर को शौहर ने पीहर भेज दिया और 18 दिसम्बर को घर पर आकर तीन तलाक दे दिया. वहीं पीड़िता ने कहा, कि डाक से तलाकनामा भेजा गया.
पढ़ेंः टोंक में धूमधाम से मनाया जा रहा महाशिवरात्री का पर्व, जयकारों से गूंजे शिवालय
पीड़िता के पिता ने बताया, कि शादी के बाद से ही बेटी को ससुराल वाले परेशान करने लगे थे, लेकिन बेटी सब कुछ सहन कर रही थी. जिसके चलते बेटी को और ज्यादा प्रताड़ना देने लगे. परेशान होकर बेटी ने दिसम्बर 2019 में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पति और ससुराल वाले राजीनामा कर पीड़िता को ससुराल वापस ले गए, लेकिन कुछ ही दिन बाद पीड़िता को पीहर भेज दिया और तीन तलाक दे दिया. उन्होंने बताया, कि पुलिस में पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.