टोंक. जिले में शुक्रवार को राजा राम सिंह के 1075वें स्थापना दिवस पर टोंक महोत्सव का आगाज हुआ. इस महोत्सव में नवनिर्वाचित जिला प्रमुख सरोज बंसल ने शिरकत करते हुए ऐतिहासिक गढ़ के खंडर हो चुके विरासत का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका सपना है वह टोंक का विकास होते देखे, इसलिए वह ना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र बल्कि सम्पूर्ण जिले के विकास को लेकर काम करेंगी.
वहीं जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील करते हुए कहा कि हम सब गंगा जमुनी तहजीब के इस शहर को विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए आगे बढ़ाएंगे. इससे पूर्व पुरानी टोंक स्थित ऐतिहासिक गढ़ में गढ़ परिवार और टोंक महोत्सव समिति पदाधिकारियों के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल सहित पदाधिकारियों विधिवत पूजा-अर्चना पर इस महोत्सव की शुरुआत की.
वहीं 1075वें स्थापना के अवसर पर आयोजित टोंक महोत्सव के दौरान मरणोपरांत सहित 14 विभूतियों को टोंक रत्न से सम्मानित किया गया. जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल सहित टोंक महोत्सव के पदाधिकारियों और गढ़ परिवार के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे.
पढ़ेंः इस मुद्दे पर एक हो गए धुर-विरोधी, जानिए क्या है वो मांग जो गहलोत और शेखावत ने नितिन गडकरी से की
इस दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल ने जहां ग्रामीण क्षेत्र सहित जिलेभर में पर्यटन और विकास करवाने की बात कही, तो वहीं कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने टोंक की गंगा जमुनी तहजीब की प्रशंसा करते हुए कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइन की पालना किए जाने की बात कही.