टोंक. मालपुरा में दशहरे पर निकाले जा रहे जुलूस के मौके पर तीन अलग-अलग जगह पर पथराव के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रसाशन ने बुधवार सुबह 5 बजे से ही इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. हालांकि इससे पहले प्रसाशन ने रावण के पुतले को बुधवार सुबह 4:15 बजे जलाया दिया.
दरअसल, घटना के विरोध में विधायक कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में हिन्दू संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक रावण दहन को रोक दिया और दशहरा मैदान में हजारों की भीड़ मौजूद रहे. वहीं टोंक मुख्यालय से भी भारी जाब्ता मालपुरा भेजा गया था. बता दें कि पथराव के बाद हिन्दू संगठनों ने थाने के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना भी दिया इस दौरान विधायक भी धरने पर बैठे रहे.
पढ़ेंः जयपुर के आमेर में हनुमान चालीसा पाठ करने के बाद जोरदार आतिशबाजी के साथ किया गया रावण दहन
कानून व्यवस्था के हिसाब से सवेदंशील माने जाने वाले मालपुरा में एक बार फिर से असामाजिक तत्वों ने रावण दहन के लिए निकले जा रहे जुलूस पर तीन अलग-अलग जगहों पर पथराव किया. उसके बाद कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों मे आक्रोश पैदा हो गया, वहीं इस घटना के बाद पुलिस और जनता के बीच भी माहौल गर्माता नजर आया. ऐसे में विधायक कन्हैया लाल चौधरी सहित हिन्दू संगठनों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने के चलते मालपुरा में हालात तनाव पूर्ण है.