ETV Bharat / state

टोंक में 124 नए केस दर्ज, कोरोना से बचायेंगे आयुर्वेदिक नुस्खे, प्रयास तेज - Rajasthan News

टोंक में कोरोना के 124 केस सामने आए हैं. जिसके बाद आयुर्वेद विभाग ने मरीजों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास शुरू किए हैं. जिसके तहत आयुर्वेदिक काढ़ा सहित अन्य जड़ी बूटियों युक्त आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया जा रहा है.

Rajasthan news , टोंक में 124 नए केस दर्ज
आयुर्वेदिक नुस्खे से बचाने के लिए टोंक में प्रयास तेज
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 9:14 AM IST

टोंक. जिले में शुक्रवार को भी लगातार छठे दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 के पार रहा. वह पिछले 24 घंटों में 145 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 338 पहुंच गया है, जो चिंता का विषय है. ऐसे में आयुर्वेद विभाग ने भी मरीजों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास शुरू किए हैं.

आयुर्वेदिक नुस्खे से बचाने के लिए टोंक में प्रयास तेज

टोंक जिले में बीते कई दिनों से लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. पिछले 1 सप्ताह में ही 700 से भी ज्यादा कोराना संक्रमित मिल चुके हैं. ऐसे में प्रशासन ने जहां आमजन में संक्रमण फैलाव रोकने के लिए सख्ती बढ़ा रहे हैं. चिकित्सा विभाग भी अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने में लगा है. इसी दिशा में जिला आयुर्वेद विभाग भी संक्रमण रोकने और और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. इसी के तहत आयुर्वेदिक काढ़ा सहित अन्य जड़ी बूटियों युक्त आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 15,398 नए मामले आए सामने, 64 मौत...कुल आंकड़ा 4,83,273

प्रदेश में कोरोना संकट के समय दवाइयों का वितरण ना सिर्फ आयुर्वेदिक औषधालय बल्कि जरूरत पड़ने पर घरों तक पहुंचाया जा रहा है. आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों की माने तो चिकित्सा विभाग के साथ आयुर्वेदिक विभाग प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है.

टोंक. जिले में शुक्रवार को भी लगातार छठे दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 के पार रहा. वह पिछले 24 घंटों में 145 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 338 पहुंच गया है, जो चिंता का विषय है. ऐसे में आयुर्वेद विभाग ने भी मरीजों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास शुरू किए हैं.

आयुर्वेदिक नुस्खे से बचाने के लिए टोंक में प्रयास तेज

टोंक जिले में बीते कई दिनों से लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. पिछले 1 सप्ताह में ही 700 से भी ज्यादा कोराना संक्रमित मिल चुके हैं. ऐसे में प्रशासन ने जहां आमजन में संक्रमण फैलाव रोकने के लिए सख्ती बढ़ा रहे हैं. चिकित्सा विभाग भी अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने में लगा है. इसी दिशा में जिला आयुर्वेद विभाग भी संक्रमण रोकने और और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. इसी के तहत आयुर्वेदिक काढ़ा सहित अन्य जड़ी बूटियों युक्त आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 15,398 नए मामले आए सामने, 64 मौत...कुल आंकड़ा 4,83,273

प्रदेश में कोरोना संकट के समय दवाइयों का वितरण ना सिर्फ आयुर्वेदिक औषधालय बल्कि जरूरत पड़ने पर घरों तक पहुंचाया जा रहा है. आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों की माने तो चिकित्सा विभाग के साथ आयुर्वेदिक विभाग प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.