टोंक. जिले के आवां कस्बे में रविवार की सुबह दो परिवारों के लिए बुरी खबर लेकर आई. जहां तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जिसमें से दो बच्चे सगे भाई थे. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सैंकड़ों लोगों की भीड़ तालाब के पास इकट्ठी हो गई और ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया. जबकि निकाले जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.
आवां के तालाब में नहाने गए दो भाई सहित 3 बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. इसका पता लगने के बाद ग्रामीण, पुलिस और परिजन तालाब की ओर दौड़े और ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाले. इस दुखद हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. गांव में भी इस घटना के बाद गमगीन माहौल बना रहा.
पढ़ें- टोंक में कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई धज्जियां
दूनी थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे आवां निवासी प्रहलाद खटीक के हैं. वहीं, 14 वर्षीय अजय कक्षा 9 में पढ़ने और उसका भाई कक्षा 8 में पढ़ने वाला 12 साल का सूरज है. एक अन्य बच्चा कक्षा 9 में पढ़ने वाला 14 वर्षीय ललित पुत्र कृष्ण गोपाल खटीक है.