टोंक. जिले में एक ओर जंहा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 71 हो चुका है, वहीं दूसरी ओर जाट समाज ने टोंक में एक बड़ी पहल करते हुए कोरोना से जारी जंग में 1 हजार क्विंटल गेंहू, 100 क्विंटल चने की बोरी और 150 क्विंटल सरसों देने की घोषणा की है. इसके साथ ही धन्ना भगत धर्माचार्य ट्रस्ट के माध्यम से जिला कलेक्टर को एडीएम के नेतृत्व में 2 लाख रुपये की नकद राशि लोगों की मदद करने के लिए दी है.
लोगों वितरित किया जाएगा अन्न
जिला कलेक्टर के.के.शर्मा का कहना है कि तेजाजी धन्ना भगत अन्नदान अभियान के तहत प्राप्त अन्न जरूरतमंद लोगों में समान रूप से वितरित किया जाएगा. उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर को इस कार्य के साकार रूप लेने का श्रेय देते हुए कहा कि ट्रस्ट के सहयोग से यह पूरा हो सका है.
पढ़ेंः टोंकः डिप्टी सीएम पायलट ने कर्फ्यू की सख्ती से पालना के दिए निर्देश
जरूरतमंद की मदद का किया आव्हान
कलेक्टर ने अन्य समाज के लोगों, सामाजिक और धार्मिक ट्रस्ट,गैर सरकारी संगठन और व्यापारियों से इस अवसर पर आगे आकर मानव जाति की सेवा करने का आव्हान किया. इसके साथ ही कलेक्टर ने भारत सरकार के आरोग्य सेतु मोबाइल एप को डाउनलोड कर अपना डेटा भरने की अपील की.