ETV Bharat / state

कोरोना संकट में जाट समाज ने प्रसाशन को दिया 1 हजार बोरी गेंहू... - Rajasthan new

टोंक में इस संकट के समय लोगों की मदद के लिए जगद्गुरु श्री धन्ना देवाचार्य ट्रस्ट की ओर से जिला प्रशासन को जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए 1 हजार क्विंटल गेंहू, 100 क्विंटल चने और 150 क्विंटल सरसों देने की घोषणा की है. इसके साथ ही ट्रस्ट ने जिला कलेक्टर को 2 लाख रुपए की नकद राशि का दान की.

Tonk news,टोंक खबर
ट्रस्ट ने दिए प्रशासन को 2 लाख दान
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 2:40 PM IST

टोंक. जिले में एक ओर जंहा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 71 हो चुका है, वहीं दूसरी ओर जाट समाज ने टोंक में एक बड़ी पहल करते हुए कोरोना से जारी जंग में 1 हजार क्विंटल गेंहू, 100 क्विंटल चने की बोरी और 150 क्विंटल सरसों देने की घोषणा की है. इसके साथ ही धन्ना भगत धर्माचार्य ट्रस्ट के माध्यम से जिला कलेक्टर को एडीएम के नेतृत्व में 2 लाख रुपये की नकद राशि लोगों की मदद करने के लिए दी है.

ट्रस्ट ने दिए प्रशासन को 2 लाख दान

लोगों वितरित किया जाएगा अन्न

जिला कलेक्टर के.के.शर्मा का कहना है कि तेजाजी धन्ना भगत अन्नदान अभियान के तहत प्राप्त अन्न जरूरतमंद लोगों में समान रूप से वितरित किया जाएगा. उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर को इस कार्य के साकार रूप लेने का श्रेय देते हुए कहा कि ट्रस्ट के सहयोग से यह पूरा हो सका है.

पढ़ेंः टोंकः डिप्टी सीएम पायलट ने कर्फ्यू की सख्ती से पालना के दिए निर्देश

जरूरतमंद की मदद का किया आव्हान

कलेक्टर ने अन्य समाज के लोगों, सामाजिक और धार्मिक ट्रस्ट,गैर सरकारी संगठन और व्यापारियों से इस अवसर पर आगे आकर मानव जाति की सेवा करने का आव्हान किया. इसके साथ ही कलेक्टर ने भारत सरकार के आरोग्य सेतु मोबाइल एप को डाउनलोड कर अपना डेटा भरने की अपील की.

टोंक. जिले में एक ओर जंहा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 71 हो चुका है, वहीं दूसरी ओर जाट समाज ने टोंक में एक बड़ी पहल करते हुए कोरोना से जारी जंग में 1 हजार क्विंटल गेंहू, 100 क्विंटल चने की बोरी और 150 क्विंटल सरसों देने की घोषणा की है. इसके साथ ही धन्ना भगत धर्माचार्य ट्रस्ट के माध्यम से जिला कलेक्टर को एडीएम के नेतृत्व में 2 लाख रुपये की नकद राशि लोगों की मदद करने के लिए दी है.

ट्रस्ट ने दिए प्रशासन को 2 लाख दान

लोगों वितरित किया जाएगा अन्न

जिला कलेक्टर के.के.शर्मा का कहना है कि तेजाजी धन्ना भगत अन्नदान अभियान के तहत प्राप्त अन्न जरूरतमंद लोगों में समान रूप से वितरित किया जाएगा. उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर को इस कार्य के साकार रूप लेने का श्रेय देते हुए कहा कि ट्रस्ट के सहयोग से यह पूरा हो सका है.

पढ़ेंः टोंकः डिप्टी सीएम पायलट ने कर्फ्यू की सख्ती से पालना के दिए निर्देश

जरूरतमंद की मदद का किया आव्हान

कलेक्टर ने अन्य समाज के लोगों, सामाजिक और धार्मिक ट्रस्ट,गैर सरकारी संगठन और व्यापारियों से इस अवसर पर आगे आकर मानव जाति की सेवा करने का आव्हान किया. इसके साथ ही कलेक्टर ने भारत सरकार के आरोग्य सेतु मोबाइल एप को डाउनलोड कर अपना डेटा भरने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.